CG Weather : नौतपा के पांचवे दिन भी बदला मौसम का मिजाज.. गरज-चमक के साथ इन जिलों में बारिश होने की संभावना
CG Weather : नौतपा के पांचवे दिन भी बदला मौसम का मिजाज Chance of rain with thunder on the fifth day of Nautpa
CG Weather : Chance of rain with thunder on the fifth day of Nautpa
Chance of rain with thunder on the fifth day of Nautpa
रायपुर। आमतौर पर मई माह में भीषण गर्मी रहती है, लेकिन इस बार मौसम थोड़ा उलट हैं। आज भी प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी का क्रम जारी रहने की संभावना है। प्रदेश के एक से दो स्थानों में हल्की वर्षा होने के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, जबकि एक से दो स्थानों में वज्रपात के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने के आसार है।
Read More: 26 गांवों के किसानों ने दी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी, जानिए वजह
मौसम विज्ञानी जनक राम साहू ने कहा कि एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम राजस्थान के चक्रीय चक्रवाती घेरे से उत्तरपूर्व मध्यप्रदेश तक विस्तारित है, जबकि एक अन्य चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण तेलंगाना और उसके आसपास बना हुआ है, जो कि समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर विस्तारित है। इसके अलावा एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका दक्षिणपूर्व मध्यप्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु पर बना हुआ है। इन तीनों सिस्टम की वजह से प्रदेश में मौसम का मिजाज नौतपा के समय में भी बदला हुआ है।
#JanKarwan उज्जैन से..
आज शाम 5 बजे देखिए, सिर्फ #IBC24 पर… #Ujjain | #MadhyaPradesh | #MPNews | #JanKarwan | @deepak_j_yadav pic.twitter.com/1BQZ2YWpEu
— IBC24 News (@IBC24News) May 29, 2023

Facebook



