CG Weather News: छत्तीसगढ़ में अभी और बढ़ेगी ठंड, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बारिश को लेकर सामने आया ये अपडेट

CG Weather News: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में अभी और बढ़ेगी ठंड, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बारिश को लेकर सामने आया ये अपडेट

cg weather / image source: IBC24

Modified Date: January 29, 2026 / 08:42 am IST
Published Date: January 29, 2026 8:28 am IST
HIGHLIGHTS
  • सरगुजा संभाग में ठंड बढ़ेगी
  • रायपुर, बिलासपुर, बस्तर में सामान्य तापमान
  • दुर्ग और जगदलपुर सबसे गर्म क्षेत्र

रायपुर: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के अनुसार, सरगुजा संभाग और उससे सटे जिलों में न्यूनतम तापमान अगले 3 दिनों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है। इसका मतलब यह है कि इन क्षेत्रों में रात और सुबह की ठंड कुछ बढ़ सकती है। वहीं, रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में अगले 4 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने का अनुमान है, यानी यहां रात और सुबह का मौसम फिलहाल सामान्य बना रहेगा।

CG Weather Update: ऐसा था कल का मौसम

प्रदेश में बुधवार को सबसे अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दुर्ग और जगदलपुर में दर्ज किया गया। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया। राजधानी रायपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक था। वहीं, न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से थोड़ी अधिकता दर्शाता है।

CG Aaj Ka Mausam: कुछ दिनों ऐसा रहेगा मौसम

रायपुर और आसपास के जिलों में सुबह से कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में दिन का तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। ऐसे में सुबह-सुबह और रात में हल्की ठंड का अनुभव लोगों को होगा, जबकि दिन के समय हल्की गर्मी का असर रहेगा।

आने वाले 3 से 4 दिनों तक छत्तीसगढ़ में सर्दी और हल्की गर्मी का मिला-जुला असर बना रहेगा। इसका मतलब यह है कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के पैटर्न में थोड़ा अंतर रहेगा। सरगुजा, कोरिया और जशपुर जैसे उत्तरी जिले ठंड के अधिक प्रभाव के साथ रहेंगे, जबकि रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में तापमान सामान्य रहेगा और मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

Aaj Ka Mausam: विभाग ने दी नागरिकों को सलाह

विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ने के कारण बुजुर्ग और बच्चों को गर्म कपड़े पहनने चाहिए। वहीं, दिन के समय हल्की गर्मी के चलते धूप में लंबे समय तक रहने से बचना चाहिए। इसके अलावा, खेतों और कृषि गतिविधियों के लिए भी मौसम अनुकूल रहेगा क्योंकि शुष्क मौसम में बारिश की संभावना फिलहाल न्यूनतम है।

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि अगले कुछ दिनों में हवाओं की दिशा में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा, इसलिए आंशिक ठंड और हल्की गर्मी का यह मिश्रित मौसम सामान्य रूप से बना रहेगा। लोग मौसम के अनुसार अपने दैनिक कार्यक्रम और खेती-बाड़ी की गतिविधियों को योजना अनुसार कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।