Chhattisgarh BJP New State President: फिर BJP प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे किरण सिंहदेव!.. कल से शुरू होगा नामांकन, जानें किस दिन होगा नाम का ऐलान..
प्रदेश में इन दिनों नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट सुनाई पड़ रही है। ऐसे भाजपा संगठन नए अध्यक्ष के बजाये अपना पूरा ध्यान चुनावों पर केंद्रित करना चाहती हैं। हालांकि इस बारें में भाजपा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया।
Chhattisgarh BJP New State President Election | Image- IBC24 News
Chhattisgarh BJP New State President Election : रायपुर: जिला और प्रदेश के ज्यादातर मंडलों में अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब भाजपा के सामने नए प्रदेश अध्यक्ष के नियुक्ति की चुनौती है। इस लेकर पार्टी के भीतर गहमागहमी शुरू हो चुकी है। जानकारों के मुताबिक़ पार्टी इस मसले पर बड़ा फैसला ले सकती है और किसी नए नेता को प्रदेश की कमान सौंपने के बजाये मौजूदा अध्यक्ष किरण सिंहदेव को एक बार फिर से प्रदेश भाजपा की जिम्मेदारी सौंप सकती है। बताया यह भी जा रहा है कि पार्टी के बड़े नेताओं के भीतर इस बात की गहनता से चर्चा हुई और सभी की सहमति भी ले ली गई है। ऐसे में अब सिर्फ औपचारिकताएं ही शेष है।
Chhattisgarh BJP New State President Election : गौरतलब है कि दो दिन बाद यानी 17 जनवरी को नए प्रदेश अध्यक्ष का मनोनयन होना है। भाजपा के चुनाव अधिकारी विनोद तावड़े और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन के साथ इस दिन बड़े नेताओं की बैठक होनी है। वही कल यानी गुरुवार से नए अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू जो चुकी है।
Chhattisgarh BJP New State President Election : दरअसल प्रदेश में इन दिनों नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट सुनाई पड़ रही है। ऐसे भाजपा संगठन नए अध्यक्ष के बजाये अपना पूरा ध्यान चुनावों पर केंद्रित करना चाहती हैं। हालांकि इस बारें में भाजपा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया।

Facebook



