CG Cashless Treatment News: छत्तीगसढ़ में नहीं बंद होगी कैशलेश इलाज की सुविधा.. एक सितम्बर से पहले हो जाएगा अस्पतालों को आयुष्मान कार्ड सेवाओं का भुगतान
एसोसिएशन ने बताया था कि, यह फैसला लंबे समय से अस्पतालों को योजना के तहत किए गए इलाज का भुगतान नहीं मिलने के कारण लिया गया है।
CG Cashless Treatment News || Image- IBC24 News file
- आयुष्मान कार्ड से इलाज पर रोक नहीं लगेगी
- सितंबर से पहले अस्पतालों को भुगतान का आश्वासन
- NHM कर्मियों की पांच मांगे मानी गईं
Chhattisgarh Cashless Treatment News: रायपुर: आईएमए यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा छत्तीसगढ़ में एक सितम्बर से कैशलेश इलाज सेवाओं को बंद किये जाने के ऐलान के बाद सरकार हरकत में आ गई है।
सितम्बर से पहले भुगतान
इस बारें में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया है कि, आयुष्मान कार्ड से हुए इलाजों का भुगतान एक सितम्बर से पहले ही निजी अस्पतालों को कर दिया जाएगा। एक सितम्बर का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। हेल्थ मिनिस्टर ने कहा है कि अस्पतालों को जुलाई तक का भुगतान कर दिया जाएगा।
NHM कर्मियों की पांच मांगे पूरी
इसे अलग प्रदशभर में जारी एनएचएम यानि नेशनल हेल्थ मिशन कार्यकर्ताओं के हड़ताल पर विभागीय मंत्री ने कहा कि, एनएचएम कर्मचारियों को अपनी हड़ताल वापस ले लेनी चाहिए। हमने उनकी पांच मानगो को पूरा कर दिया है। शेष मांगों का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया है।
हेल्थ मिनिस्टर ने छत्तीसगढ़ में सप्प्लाई हो रहे अमानक दवाईयों के मामले में कहा कि, अमानक दवाईयों को वापस लिया जा रहा है। इसके लिए दोषी सप्लायरों को ब्लैक लिस्टेड भी किया जाएगा। मरीजों के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
IMA की चेतावनी पर कांग्रेस हमलावर
निजी अस्पतालों के बकाये राशि का भुगतान नहीं होने से इंडियन मेडिकल एशोशिएशन के द्वारा छत्तीसगढ़ में एक सितम्बर से कैशलेश इलाज सेवाओं को बंद किये जाने के ऐलान के बाद अब मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। पीसीसी के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग भगवान भरोसे चल रहा है। आज 16 हजार से ज्यादा एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पर है। छत्तीसगढ़ प्रदेश की पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री को कोई चिंता नहीं है। वही मुख्यमंत्री विदेश दौरे पर हैं। शुक्ला ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में अराजकता की स्थिति है।
क्या थी IMA की चेतावनी?
गौरतलब है कि, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने ऐलान किया था कि, अगले महीने की शुरुआत यानी एक सितम्बर से प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों में आयुषमान कार्ड से कैशलेश इलाज की सुविधा बंद कर दी जाएगी।
एसोसिएशन ने बताया था कि, यह फैसला लंबे समय से अस्पतालों को योजना के तहत किए गए इलाज का भुगतान नहीं मिलने के कारण लिया गया है। करीब छह महीने से अस्पतालों को आयुषमान के तहत किये गए इलाज के खर्च का भुगतान नहीं किया गया है। इसकी वजह से अब प्राइवेट अस्पतालों ने कैशलेश इलाज सेवा जारी रखने में असमर्थता जताई थी।

Facebook



