Chhattisgarh Congress List: कब आएगी कांग्रेस की लिस्ट? मंडल-ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा पर हाईकमान का मंथन… नेताओं ने बताया कब होगा ऐलान, देखें

Chhattisgarh Congress List: कब आएगी कांग्रेस की लिस्ट? मंडल-ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा पर हाईकमान का मंथन... नेताओं ने बताया कब होगा ऐलान, देखें

Chhattisgarh Congress List: कब आएगी कांग्रेस की लिस्ट? मंडल-ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा पर हाईकमान का मंथन… नेताओं ने बताया कब होगा ऐलान, देखें

Chhattisgarh Congress Mandal Block President List/Image Source: sachinpilot


Reported By: Rajesh Mishra,
Modified Date: January 12, 2026 / 04:28 pm IST
Published Date: January 12, 2026 4:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली में अटकी कांग्रेस की लिस्ट
  • नाम जोड़ने-घटाने का खेल जारी
  • गुटबाज़ी में फंसी मंडल-ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा

रायपुर : Chhattisgarh Congress List:  काफी जद्दोजहद और वरिष्ठ नेताओं के साथ कई दौर की चर्चा के बाद तैयार की गई कांग्रेस के मंडल और ब्लॉक अध्यक्षों की सूची पिछले एक सप्ताह से दिल्ली में अटकी हुई है। पिछले दिनों 307 ब्लॉक और 1467 मंडल अध्यक्षों की सूची तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और दिल्ली हाईकमान को सौंप दी थी।

दिल्ली में अटकी कांग्रेस की लिस्ट! (Chhattisgarh Congress News)

Chhattisgarh Congress List:  सूत्रों से पता चला है कि अब दिल्ली में भी सूची में नाम हटाए और जोड़े जा रहे हैं। PCC चीफ दीपक बैज सहित सभी वरिष्ठ नेता पिछले पखवाड़े से लगातार यही कह रहे हैं कि एक-दो दिन में सूची जारी कर दी जाएगी, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। इस संबंध में पूर्व PCC चीफ धनेन्द्र साहू ने भी आज यही बात दोहराई कि संभावित सूची हाईकमान को भेज दी गई है और जल्द ही सभी मंडल व ब्लॉक के नए अध्यक्ष घोषित कर दिए जाएंगे।

Chhattisgarh Congress List:  वहीं इस मुद्दे पर भाजपा विधायक सुनील सोनी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस भूपेश कांग्रेस, बैज कांग्रेस, महंत कांग्रेस और टीएस कांग्रेस में बंटी हुई है। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष भी अलग-अलग गुटों से जुड़े हुए हैं। ऐसी स्थिति में हर गुट चाहता है कि मंडल और ब्लॉक स्तर पर उसके ही समर्थकों को जिम्मेदारी मिले, इसी कारण यह सूची अब तक अटकी हुई है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।