छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को मिला दिवाली का तोहफा, समय से पहले मिलेगा अक्टूबर महीने का वेतन..जानें

Chhattisgarh government employees October salary: दीपावली को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। वित्त विभाग ने सभी विभागों को पत्र लिखा है। अक्टूबर की सैलरी इसी माह 28 तारीख को देने के निर्देश दिए गए हैं।

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को मिला दिवाली का तोहफा, समय से पहले मिलेगा अक्टूबर महीने का वेतन..जानें

mahanadi bhawan

Modified Date: October 22, 2024 / 10:59 pm IST
Published Date: October 22, 2024 4:18 pm IST

रायपुर: Chhattisgarh government employees October salary छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए इस दिवाली खुशियां लेकर आने वाली है। सरकारी कर्मचारियों को समय से पहले वेतन दिया जाएगा। दीपावली को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। वित्त विभाग ने सभी विभागों को पत्र लिखा है। अक्टूबर की सैलरी इसी माह 28 तारीख को देने के निर्देश दिए गए हैं।

read more:  Salary and Pension Before Dhanteras: लीजिये आ गया आदेश.. सरकारी कर्मचारी कर पाएंगे जमकर खरीदारी.. दीवाली से पहले खातों में गिरेगी सैलरी..

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मानसेवियों को दीवाली से पहले वेतन का भुगतान किया जाएगा। इस आशय का आदेश छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग द्वारा आज जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार अक्टूबर 2024 के वेतन और मजदूरी के भुगतान 28 अक्टूबर 2024 से करने के निर्देश दिए गए है, ताकि अधिकारियों-कर्मचारियों को दीवाली के त्यौहार से पूर्व वेतन मिल सके और वह अच्छे से त्यौहारे मना सके।

 ⁠

वित्त विभाग द्वारा आदेश के अनुसार व्यावसायिक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को पारिश्रमिक, मजदूरी, और मानदेय का भुगतान भी 28 अक्टूबर से किया जाएगा। राज्य के निगम, मंडल, प्राधिकरण, विश्वविद्यालय, स्थानीय निकाय, सार्वजनिक उपक्रम और अन्य संस्थानों को भी अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार 28 अक्टूबर से भुगतान के संबंध में विचार करने को कहा गया है।

Chhattisgarh government employees October salary order

read more: अदाणी ग्रीन एनर्जी का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 39 प्रतिशत बढ़कर 515 करोड़ रुपये पर

मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की सैलरी 28 अक्टूबर को

बता दें कि मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की इस बार की दिवाली धमाकेदार होने जा रही है। दरअसल, मोहन यादव सरकार ने भी मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियेां की सैलरी को 28 अक्टूबर को जारी करने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही अतिथि शिक्षकों की 3 महीने की सैलरी एकसाथ देने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके लिए सरकार विभाग द्वारा 211 करोड़ के बजट का आवंटन भी कर दिया गया है। ऐसे में अतिथि शिक्षकों की जेबें दिवाली से पहले भरने वाली हैं। गौरतलब है कि अतिथि शिक्षकों की अगस्त, सितंबर और अक्टूबर की सैलरी दिवाली से पहले ही उनके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगी।

read more: बहराइच हिंसा में भाजपा के नेता शामिल, ऐसा हिटलर के जमाने में होता था : अखिलेश

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com