Chhattisgarh Health Budget 2025: छत्तीसगढ़ की सेहत सुधारने 6710 करोड़ 85 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करेगी साय सरकार, कुनकुरी में नया मेडिकल कॉलेज..

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के तहत कोंटा के पूवर्ती, सुकमा के भेज्जी और जशपुर के सिरिमकेला में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना की जाएगी। इससे दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को भी बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ होंगी। सरकार की इन पहलों से स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा और लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्राप्त होंगी।

Chhattisgarh Health Budget 2025: छत्तीसगढ़ की सेहत सुधारने 6710 करोड़ 85 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करेगी साय सरकार, कुनकुरी में नया मेडिकल कॉलेज..

Chhattisgarh Health Budget 2025 || Image- Shyam bihari jaiswal facebook

Modified Date: March 12, 2025 / 12:03 am IST
Published Date: March 12, 2025 12:03 am IST
HIGHLIGHTS
  • राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 6710 करोड़ रुपये की अनुदान राशि मंजूर की।
  • कुनकुरी में नया चिकित्सा महाविद्यालय, हर ब्लॉक में सिकल सेल स्क्रीनिंग सेंटर की होगी स्थापना।
  • बिलासपुर मानसिक चिकित्सालय में 100 बिस्तरों की बढ़ोतरी, मेकाहारा में कैंसर संस्थान होगा सुसज्जित।

Chhattisgarh Health Budget 2025 : रायपुर: राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए 6710 करोड़ 85 लाख रुपये से अधिक की अनुदान मांगों को मंजूरी दी है। इसके तहत राज्यभर में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, जिससे आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

Read More: #SarkaronIBC24: छत्तीसगढ़ में धान पर फिर घमासान, 8000 करोड़ का घाटा.. विपक्ष ने हंगामा काटा ! 

कुनकुरी में बनेगा नया चिकित्सा महाविद्यालय

राज्य सरकार ने जशपुर जिले के कुनकुरी में एक नया चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया है। इससे क्षेत्र के छात्रों को चिकित्सा शिक्षा में अधिक अवसर मिलेंगे और स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सेवाएं बेहतर होंगी।

 ⁠

हर ब्लॉक में सिकल सेल स्क्रीनिंग सेंटर

Chhattisgarh Health Budget 2025 : सिकल सेल रोग के प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में सिकल सेल स्क्रीनिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इससे इस बीमारी की जल्द पहचान और उचित उपचार सुनिश्चित किया जा सकेगा।

निःशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिए 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान

राज्य सरकार ने निःशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 1500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। वहीं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए 1850 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार किया जाएगा।

बिलासपुर मानसिक चिकित्सालय में 100 बिस्तरों की बढ़ोतरी

मानसिक स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए बिलासपुर स्थित मानसिक चिकित्सालय में 100 नए बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी, जिससे मरीजों को और अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी।

मेकाहारा में कैंसर संस्थान को मिलेगा आधुनिक उपकरणों का सहयोग

Chhattisgarh Health Budget 2025 : राजधानी स्थित मेकाहारा अस्पताल में क्षेत्रीय कैंसर संस्थान को विकसित करने के लिए पहले चरण में 20 करोड़ रुपये के आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की खरीद की जाएगी।

खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला के लिए 49 करोड़ का बजट

स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नई इंटिग्रेटेड खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला के निर्माण के लिए 49 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह प्रयोगशाला खाद्य पदार्थों और औषधियों की गुणवत्ता की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Read Also: IRFC Share Price: IRFC निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी! निवेशकों को मिल सकता है साल का दूसरा डिविडेंड? – NSE: IRFC, BSE:543257

कोंटा, सुकमा और जशपुर में खुलेंगे नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

Chhattisgarh Health Budget 2025 : ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के तहत कोंटा के पूवर्ती, सुकमा के भेज्जी और जशपुर के सिरिमकेला में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना की जाएगी। इससे दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को भी बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ होंगी। सरकार की इन पहलों से स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा और लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्राप्त होंगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown