छत्तीसगढ़: बढ़ती जा रही चुनौती, कोरोना संक्रमण दर 8 फीसदी के पार, अब तक 65% लोगों को लगा दूसरा डोज

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की चुनौती बढ़ती जा रही है. ओवरऑल प्रदेश में संक्रमण दर 8% को पार कर गया है... कल प्रदेश में ढाई हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए और प्रदेश का औसत संक्रमण दर 8.05% रहा।

छत्तीसगढ़: बढ़ती जा रही चुनौती, कोरोना संक्रमण दर 8 फीसदी के पार, अब तक 65% लोगों को लगा दूसरा डोज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: January 10, 2022 5:02 am IST

Covid total Cases in Cg

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की चुनौती बढ़ती जा रही है. ओवरऑल प्रदेश में संक्रमण दर 8% को पार कर गया है… कल प्रदेश में ढाई हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए और प्रदेश का औसत संक्रमण दर 8.05% रहा। फिलहाल प्रदेश में 15 हजार 464 एक्टिव मरीज है, जिनमें से करीब 450 मरीज अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं ।

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह का RSS पर बड़ा हमला, बोले- संघ आतकंवाद और बम बनाने की देता है ट्रैनिंग

उधर दूसरी ओर प्रदेश में टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने की हर संभव कोशिश की जा रही है । 18 साल से ऊपर 98 फ़ीसदी लोगों को सिंगल डोज लग चुकी है । जबकि 65% लोगों को दूसरा डोज लग चुका है । 15 साल से 18 साल के बीच 46% किशोर को भी पहला डोज लग चुका है । वही आज से प्रदेश में सतर्कता डोज लगनी शुरू हुई है । हेल्थ केयर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल से ऊपर के कोमोरबिडिटी वाले लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाया जा रहा है । पूरे प्रदेश में इस कैटेगरी में 11.75 लाख लोग है जिन्हें वैक्सीन का तीसरा डोज लगना है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: कोहली ने कहा, मैं पूरी तरह फिट लेकिन सिराज को लेकर जोखिम नहीं ले सकते

राजधानी रायपुर की बात करें तो इस कैटेगरी में यहां 46 हजार लोग हैं इनमें से आज 9950 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com