Chhattisgarh News: राजधानी रायपुर के इन जगहों में सीएम साय करेंगे रावण दहन, आज कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल…

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज 2 अक्टूबर 2025 को राजधानी रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अपने दिन की शुरुआत में मुख्यमंत्री आजाद चौक पहुंचेंगे, जहां वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

Chhattisgarh News: राजधानी रायपुर के इन जगहों में सीएम साय करेंगे रावण दहन, आज कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल…

Chhattisgarh News

Modified Date: October 2, 2025 / 08:28 am IST
Published Date: October 2, 2025 8:28 am IST
HIGHLIGHTS
  • CM साय आज रायपुर में दशहरा उत्सव समेत कई कार्यक्रम में होंगे शामिल
  • रावण भाठा मैदान में दशहरा उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे
  • आजाद चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण

Chhattisgarh News: आज यानी 2 अक्टूबर को दशहरा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अपने दिन की शुरुआत में मुख्यमंत्री आजाद चौक पहुंचेंगे, जहां वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे शास्त्री चौक जाएंगे और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कई गणमान्य लोग, प्रशासनिक अधिकारी और आमजन भी मौजूद रहेंगे।

शहरा उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इसके बाद रायपुर के WRS कॉलोनी स्थित मैदान में आयोजित दशहरा उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में वे जनता को संबोधित भी कर सकते हैं और रावण दहन की परंपरा का हिस्सा बनेंगे। यह कार्यक्रम हर साल की तरह इस बार भी भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है।

Chhattisgarh News: इसके अलावा मुख्यमंत्री का एक और बड़ा कार्यक्रम रावण भाठा मैदान में है, जहां वे एक अन्य दशहरा उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। रावण भाठा मैदान रायपुर का एक प्रमुख स्थल है, जहां हजारों लोग दशहरा मनाने के लिए एकत्र होते हैं। मुख्यमंत्री वहां भी लोगों को संबोधित करेंगे और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देंगे।

 ⁠

रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री के इन सभी कार्यक्रमों के चलते रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त कर दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रास्तों पर डायवर्जन लागू किया है ताकि आम जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो। प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया है कि सभी कार्यक्रमों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, रामलीला, और रावण दहन का आयोजन होगा।

 read more: Trump Signs New Deal: कतर का रक्षा कवच बनेगा अमेरिका, ट्रंप ने दी खुली चेतावनी, कहा-‘अगर किसी देश ने कतर पर हमला किया तो…’

 read more: MP Weather Report Today: दो दिनों के भीतर होगी झमाझम बारिश.. IMD ने जारी किया अलर्ट, दशहरे पर भी फिर सकता है पानी


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।