Chhattisgarh Nikay Election 2025: महापौर प्रत्याशियों के सफ़ेद तो पार्षदों के गुलाबी रंग में होंगे नाम.. कलेक्टर ने बताई मतदान की पूरी प्रक्रिया..

यदि मतदान मशीन में कोई खराबी आती है, तो बैकअप मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि मतदान प्रक्रिया बिना रुकावट के जारी रहे।

Chhattisgarh Nikay Election 2025: महापौर प्रत्याशियों के सफ़ेद तो पार्षदों के गुलाबी रंग में होंगे नाम.. कलेक्टर ने बताई मतदान की पूरी प्रक्रिया..

Chhattisgarh Nikay Election 2025 || Image- IBC24 News

Modified Date: February 1, 2025 / 05:41 pm IST
Published Date: February 1, 2025 5:37 pm IST

Chhattisgarh Nikay Election 2025: रायपुर: कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने छत्तीसगढ़ नगर निगम चुनाव में EVM यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस बार EVM में महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के नाम अलग-अलग रंगों में होंगे और मतदान प्रक्रिया में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

Read More: PM Awas Yojana Latest Update : हर गरीब को मिलेगा खुद का पक्का मकान.. बजट में 54 हजार 832 करोड़ रुपए का प्रावधान, शिवराज सिंह ने दी जानकारी 

EVM में रंगीन कागज पर प्रत्याशियों के नाम

EVM में महापौर प्रत्याशियों के नाम सफेद रंग के कागज पर जबकि पार्षद प्रत्याशियों के नाम गुलाबी रंग के कागज पर छपे होंगे। यह व्यवस्था मतदाताओं के लिए मतदान को और सरल बनाने के लिए की गई है।

 ⁠

मतदान प्रक्रिया

बटन दबाने का तरीका:

  • मतदाता को महापौर और पार्षद के चुनाव चिन्ह के साथ नाम वाले बटन को दबाना होगा।
  • पहले बटन दबाने पर छोटी बीप की आवाज आएगी, और दूसरे बटन दबाने पर लंबी बीप की आवाज सुनाई देगी।
  • इसके बाद दोनों प्रत्याशियों के सामने लाल रंग की लाइट जलने लगेगी, जो मतदान पूरा होने का संकेत होगी।

वोटिंग में विकल्प:

  • अगर किसी मतदाता को केवल महापौर या पार्षद के लिए वोट देना हो, तो पहले बटन दबाने के बाद नीचे “END” (एंड) लिखा हुआ बटन दबाना होगा।
  • यदि मतदाता “END” बटन दबा देते हैं, तो उनका वोट दर्ज नहीं होगा, लेकिन उनकी उपस्थिति प्रणाली में दर्ज हो जाएगी।

कंट्रोल यूनिट में रिकॉर्डिंग:

  • प्रत्येक मतदान के बाद कंट्रोल यूनिट में वोट दर्ज होंगे।
  • मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, पीठीसीन अधिकारी कंट्रोल यूनिट को रिसेट करेंगे।
  • किसी प्रकार की तकनीकी समस्या होने पर मशीन को बंद करके फिर से शुरू किया जाएगा।

Read Also: Mahakumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे हैरी पॉटर..! उड़ाया भंडारे का लुत्फ, वायरल हो रहे इस वीडियो को देख आप भी हो जाएंगे हैरान 

बैकअप सिस्टम

यदि मतदान मशीन में कोई खराबी आती है, तो बैकअप मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि मतदान प्रक्रिया बिना रुकावट के जारी रहे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown