छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2018: परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग लेकर अथ्यर्थियों ने निकाला कैंडल मार्च

Chhattisgarh Sub Inspector Recruitment Exam 2018: अभ्यर्थी बतातें है, आम तौर पर किसी भी परीक्षा का इंटरव्यू होने के साथ उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाता है। लेकिन इंटरव्यू के एक साल बाद भी सब इंस्पेक्टर परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हुआ। भाजपा नेताओं ने भी रिजल्ट जारी करने का वादा किया था पर वादा पूरा नहीं हुआ है,

छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2018: परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग लेकर अथ्यर्थियों ने निकाला कैंडल मार्च
Modified Date: July 30, 2024 / 08:21 pm IST
Published Date: July 30, 2024 8:20 pm IST

रायपुर: Chhattisgarh Sub Inspector Recruitment Exam 2018 छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2018 के परीक्षा परिणाम 6 साल बाद भी जारी नहीं हो पाए हैं। जिसके कारण प्रदेश के परीक्षा में शामिल होने वाले सैकड़ों युवा मानसिक त्रास झेल रहे हैं। युवतियों पर शादी का दबाव है तो वहीं 5 सालों तक फिजीकल परीक्षा की तैयारी करने वालों युवकों को घर वालों का ताना झेलना पड़ रहा है।

अभ्यर्थी बतातें है, आम तौर पर किसी भी परीक्षा का इंटरव्यू होने के साथ उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाता है। लेकिन इंटरव्यू के एक साल बाद भी सब इंस्पेक्टर परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हुआ। भाजपा नेताओं ने भी रिजल्ट जारी करने का वादा किया था पर वादा पूरा नहीं हुआ है, परेशान होकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को राजधानी में मार्च कर अपनी मांगे सरकार के सामने रखीं हैं।

Chhattisgarh Sub Inspector Recruitment Exam 2018 छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया पिछले 6 सालों से चल रही है। जो कि अब अपने अंतिम रिजल्ट एवं नियुक्ति की ओर है । सब इंस्पेक्टर भर्ती से सम्बन्धित समस्त याचिकाओं की अंतिम सुनवाई 18 मार्च 2024 को हुई थी। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया था । 20 मई 2024 को मान. न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार व्यास द्वारा फैसला सुनाया गया था।

 ⁠

छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि:-

1. मेंस दिलाये हुए सिर्फ पुरुष अभ्यर्थियों मे से 370 लोगों का 45 दिन के अंदर फिजिकल लेना है ।

2. 370 कैंडिडेट का लिस्ट कालिंग होने के दिन से 90 दिन के अंदर नियुक्ति सहित भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करना है ।

3. सब इंस्पेक्टर भर्ती के रिजल्ट वाली याचिकाएं और 370 वाली याचिका के अलावा सभी याचिकाएं खारीज की गयी । रूल के अनुसार अंतिम चयन सूची मे प्लाटून कमांडर मे लड़कियों का चयन नही होगा।

ध्यान देने वाली बात यह है कि फिर से मेंस नही होगा और अंतिम चयन सूची में महिला अभ्यर्थियों को प्लाटून कमांडर के पद में चयन नहीं किया जाएगा ।

Chhattisgarh Sub Inspector Recruitment Exam 2018 update

छ.ग. सब इंस्पेक्टर , सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 655 पदों में भर्ती हेतु अगस्त 2018 में विज्ञापन जारी किया गया था , जिसे वर्ष 2021 में पद वृद्धि कर 975 पद किया गया । भर्ती की संपूर्ण प्रक्रिया निम्न चरणों मे संपन्न हुई :-

(1) शारीरिक नापजोक – जून – जुलाई 2022

(2) प्रारम्भिक परीक्षा – 29 जनवरी 2023

(3) मुख्य परीक्षा – 26 मई 2023 से 29 मई 2023 तक

(4) शारीरिक दक्षता परीक्षा – 18 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक

(5) साक्षात्कार परीक्षा – 17 अगस्त 2023 से 08 सितम्बर 2023 तक

इस भर्ती में छात्रों के ही दो पक्ष बन गए थे। एक पक्ष जो कई चरण ( शारीरिक मापजोख, प्रेलिम्स , मेंस , फिजिकल ) पास कर साक्षात्कार देकर सितम्बर 2023 से लगातार अपने रिजल्ट की मांग कर रहे हैं और रिजल्ट निकलवाने हेतु अनेक आवेदन और कैंडल मार्च एवं आंदोलन भी किये। रिजल्ट निकलवाने हेतु अनेक याचिएकाएं मान. हाई कोर्ट मे लंबित थी ।

वहीं दूसरा पक्ष जो अलग – अलग चरण में असफल अभ्यर्थियों के द्वारा भी मान. न्यायालय में याचिकाएं लगायी गयी थी। जिनमे से अंतरिम राहत वाली याचिका खारिज की जा चुकी है । असफल अभ्यर्थियों की सुप्रीम कोर्ट में भी अंतरिम राहत वाली याचिका खारिज हो चुकी है । फिर सब इंस्पेक्टर भर्ती सम्बन्धित सभी याचिकाओं की बंच पिटिशन में सुनवाई शुरू हुई । बंच पिटिशन की अंतिम सुनवाई 18 मार्च 2024 को हुई जिसमे सभी पक्षों की दलीलें सुनकर न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था । लम्बे इंतजार के बाद 20 मई 2024 को फैसला सुनाया गया ।

बता दें कि राज्य सरकार इस भर्ती के पूर्ण होने के पश्चात लगभग 1500 पदों पर नयी भर्ती लाने की तैयारी में है ।

read more:  Chhattisgarh teacher bharti update: छत्तीसगढ़ में फिर शुरू होगी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया! ST आयोग पहुंचे अभ्यर्थी, रुकी हुई है 12489 पदों पर भर्ती

read more: ‘तैयार हो जाइए..PM राहुल गांधी का दौर आने वाला है’! INDIA जल्द सरकार बनाएगा, गौरव गोगोई का बड़ा बयान


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com