CG Swachhta Didi Mandey Increased: छग की स्वच्छता दीदियों को अब हर महीने 8 हजार रुपये मानदेय.. आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले सरकार ने की बड़ी घोषणाएं, आप भी पढ़ें

मानदेय बढ़ने से स्वच्छता दीदियों में उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर ही अपनी खुशी व्यक्त की और मुख्यमंत्री से रविवार को अवकाश देने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ जल्द ही एक विकसित राज्य के रूप में उभरेगा। उनकी सरकार सभी वर्गों के कल्याण और विकास के प्रति प्रतिबद्ध है।

CG Swachhta Didi Mandey Increased: छग की स्वच्छता दीदियों को अब हर महीने 8 हजार रुपये मानदेय.. आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले सरकार ने की बड़ी घोषणाएं, आप भी पढ़ें

Chhattisgarh Swachhta Didi Mandey Increased | Image- Vishnu Deo Sai Twitter

Modified Date: January 20, 2025 / 05:56 pm IST
Published Date: January 20, 2025 5:56 pm IST

Chhattisgarh Swachhta Didi Mandey Increased : रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नगरीय विकास सोपान कार्यक्रम के तहत बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने 103 परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किए और विभिन्न नगरीय निकायों में 155 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से 813 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसके साथ ही 15 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से 70 कार्यों का लोकार्पण भी किया।

Read More: Chirmiri me Nagar Panchayat Chunav Kab Hoga? चिरमिरी में नगर पंचायत चुनाव कब होगा? कहीं चूक न जाए मौका, याद कर लें मतदान की तारीख

स्वच्छता दीदियों के मानदेय में वृद्धि

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वच्छता दीदियों के मानदेय को बढ़ाकर 8,000 रुपये प्रति माह करने की घोषणा की। रायपुर नगर निगम को 200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने का भी ऐलान किया गया। इस मौके पर हजारों स्वच्छता दीदियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए रंग-गुलाल खेला और नृत्य किया। इसके साथ ही उन्होंने रविवार को अवकाश की मांग भी सरकार के सामने रखी।

 ⁠

विकास कार्यों का विस्तृत विवरण

Chhattisgarh Swachhta Didi Mandey Increased : मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए उनकी सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने 270 करोड़ रुपये की जल प्रदाय योजना का शिलान्यास करते हुए कहा कि इससे छह नगरीय निकायों की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। इस दौरान 14 नगरीय निकायों को “क्लीन टॉयलेट कैंपेन” में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

सरकार की उपलब्धियां और योजनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के केवल 13 महीनों में छत्तीसगढ़ ने विकास के कई नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने बताया कि भूमिहीन किसानों के लिए कृषक कल्याण योजना के तहत सालाना 10,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, बाइक चलाने वालों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव का संबोधन

Chhattisgarh Swachhta Didi Mandey Increased : कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सुशासन की सरकार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि मिशन अमृत 2.0 के अंतर्गत 23 नगरीय निकायों में लगभग चार लाख लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना पर काम चल रहा है। इस योजना में 1,154 करोड़ रुपये की लागत से जल प्रदाय परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है।

वन मंत्री केदार कश्यप का बयान

वन मंत्री और रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शहरी विकास तेजी से हो रहा है। उन्होंने नगरीय प्रशासन विभाग की योजनाओं की सराहना की और कहा कि इनसे राज्य के नागरिकों का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है।

Read Also: Akaltara me Nagar Palika Chunav Kab Hoga?: अकलतरा में नगर पालिका चुनाव कब होगा? यहां जानें मतदान की तारीख 

स्वच्छता दीदियों की खुशी और मांग

Chhattisgarh Swachhta Didi Mandey Increased  : मानदेय बढ़ने से स्वच्छता दीदियों में उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर ही अपनी खुशी व्यक्त की और मुख्यमंत्री से रविवार को अवकाश देने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ जल्द ही एक विकसित राज्य के रूप में उभरेगा। उनकी सरकार सभी वर्गों के कल्याण और विकास के प्रति प्रतिबद्ध है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown