Chhattisgarh Yuva Mahotsava 2025: कल से साइंस कॉलेज में तीन दिवसीय ‘युवा महोत्सव’ का भव्य आगाज.. CM साय होंगे मुख्य अतिथि, अंतिम दिन पहुंचेंगे राज्यपाल
तृतीय दिवस, 14 जनवरी को मकर संक्राती के शुभ दिवस पर प्रदेश के राज्यपाल के द्वारा राज्य युवा महोत्सव में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण एवं कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। इसके साथ ही सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास एवं स्थानीय कवियों के साथ “युवा कवि सम्मेलन' में समा बांधेंगे।
Chhattisgarh Yuva Mahotsava 2025 | Image- IBC24 News
Chhattisgarh Yuva Mahotsava 2025: रायपुर: राज्य युवा महोत्सव का आयोजन खेल संचालनालय परिसर (साईंस कॉलेज मैदान) रायपुर में किया जा रहा है। दिनांक 12 जनवरी, 2025 को उद्घाटन समारोह रखा गया है। प्रदेश के विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य और डॉ. रमन सिंह, माननीय विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में गरिमामयी आयोजन सम्पन्न होगा।
प्रथम दिवस, 12 जनवरी, 2025 को मुख्यमंत्री प्रदेश के युवाओं के साथ संवाद करेंगे। देश एवं प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा प्रस्तुती दी जाएगी। इसमें मुख्य आकर्षण “मैं अयोध्या हूं” के द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण के संबंध में नाटक मंचन किया जाएगा। और बेहतरीन लेज़र शो के माध्यम से भारत देश के विकास में एक दशक की गांथा का प्रदर्शन होगा।
Chhattisgarh Yuva Mahotsava 2025 : द्वितीय दिवस 13 जनवरी, 2025 को ‘सुपर 30 फेम’ आनन्द कुमार सर के साथ युवाओं का संवाद होगा। साथ ही साथ “ऐसा जादू है मेरे बस्तर में” फेम दायरा बैण्ड की प्रस्तुती होगी। 12, 13 और 14 जनवरी तीनों दिवस को प्रदेश भर से आए युवा कलाकार प्रतिभागियों का विभिन्न सांस्कृतिक, बौद्धिक विकास और पारंपरिक विधाओं जैसे लोकनृत्य, लोकगीत, कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तृत्वकला, कविता, विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, टेक्सटाइल, कृषि उत्पाद और रॉक बैण्ड का प्रदर्शन किया जाएगा ।
तृतीय दिवस, 14 जनवरी को मकर संक्राती के शुभ दिवस पर प्रदेश के राज्यपाल के द्वारा राज्य युवा महोत्सव में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण एवं कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। इसके साथ ही सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास एवं स्थानीय कवियों के साथ “युवा कवि सम्मेलन’ में समा बांधेंगे।

Facebook



