बलौदाबाजार हिंसा पर सख्त हुए CM साय, बोले- आंदोलन का यह तरीका सही नहीं…कानून हाथ में लेने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

CM Sai got strict on Balodabazar violence:

बलौदाबाजार हिंसा पर सख्त हुए CM साय, बोले- आंदोलन का यह तरीका सही नहीं…कानून हाथ में लेने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

CM Sai got strict on Balodabazar violence

Modified Date: June 16, 2024 / 09:19 pm IST
Published Date: June 16, 2024 9:19 pm IST

बलौदाबाजार : CM Sai got strict on Balodabazar violence  बलौदाबाजार में हुए बवाल के मामले में एक तरफ जहां लगातार कार्रवाई हो रही है। वहीं अब इस मामले में सीएम विष्णुदेव साय की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने दो टूक लहजे में कहा कि आंदोलन का यह तरीका नहीं हो सकता। जो भी कानून काे अपने हाथ में लेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। लेकिन अब भी इस मामले में भाजपा और कांग्रेस के बीच घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है।

बलौदाबाजार हिंसा को लेकर पुलिस अब तक 132 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है। भीड़ को उकसाने और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने को लेकर भीम रेजिमेंट के संभाग अध्यक्ष की भी गिरफ्तारी की गई है। अब भी कई जिलों में तफ्तीश जारी है और अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की इस मामले में पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

read more: गोवा में एक करोड़ के पार पहुंची पर्यटकों की संख्या, मानसून में भी बढ़ रही आमद:मंत्री

 ⁠

उन्होंने दो टूक लहजे में कहा कि प्रजातंत्र में सभी को आंदोलन करने का अधिकार है। लेकिन कानून को कोई अपने हाथ में नहीं ले सकता। जिस तरह बलौदाबाजार में सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाई गई, वह तरीका नहीं हो सकता। उन्होंने कांग्रेस के आरोपों और जांच समिति को लेकर भी कहा कि वहां जिस तरह का नुकसान पहुंचाया गया, उसे सभी को देखना चाहिए।

वहीं अब बलौदाबाजार में हुई हिंसा को लेकर पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने भाजपा सरकार पर ही सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने दो टूक लहजे में कहा कि सरकार कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने में तो नाकाम हुई है। साथ ही इतनी बड़ी व्यवस्था किसने की, यह भी बड़ा सवाल है।

read more: मुख्यमंत्री ने कुवैत अग्निकांड में गोरखपुर के मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख की सहायता दी

बलौदाबाजार की हिंसा के बाद सरकार ने सख्त कार्रवाई तो की है। (CM Sai got strict on Balodabazar violence) वहां शांति स्थापित करने की दिशा में भी अहम फैसले लिए हैं, लेकिन अब भी इसे लेकर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में कांग्रेस की जांच समिति की क्या रिपोर्ट आती है और सरकार किस तरह कार्रवाई को आगे बढ़ाती है, इस पर सभी की निगाहें भी बनी हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com