वेतनमान, भर्ती, पदोन्नति, पेंशन समेत कई मांगों पर सीएम साय का ऐलान, जल्द पूरी की जाएंगी मांगे

cm sai announcement on pay scale recruitment promotion pension:

वेतनमान, भर्ती, पदोन्नति, पेंशन समेत कई मांगों पर सीएम साय का ऐलान, जल्द पूरी की जाएंगी मांगे

Sai Cabinet Decision

Modified Date: January 28, 2024 / 06:24 pm IST
Published Date: January 28, 2024 6:23 pm IST

cm sai announcement on pay scale recruitment promotion pension: : रायपुर। शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारी संगठन के प्रांतीय सम्मेलन में सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे। इस दौरान उनके साथ शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे। संगठन का प्रांतीय सम्मेलन और सम्मान समारोह, कचहरी चौक स्थित राष्ट्रीय स्कूल में आयोजित किया गया।

read more: नीतीश कुमार: बिहार में सबसे लंबे समय से मुख्यमंत्री, जिनकी पार्टी को अपने बूते कभी बहुमत नहीं मिला

सम्मेलन में पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि मैने 6वीं से मैट्रिक तक अनुदान प्राप्त स्कूल से पढ़ाई की है। मैं अनुदान प्राप्त स्कूल का महत्व समझता हूं। मेरे स्कूल के एक शिक्षक भी इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं। आप लोग राष्ट्र के निर्माता हैं। सीएम ने मांगों को लेकर कहा कि बृजमोहन जी से मेरी बात हो गई है, थोड़ा सा समय लगेगा लेकिन मांगे पूरी की जाएंगी। आप लोगों के साथ न्याय होगा, राष्ट्र निर्माता शिक्षकों को नमन करता हूं।

 ⁠

read more: इस्तांबुल में दो नकाबपोश हमलावरों ने गिरजाघर पर हमला किया, एक व्यक्ति की मौत

वहीं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मंच से शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रामलला आ गए हैं अब राम राज्य भी आएगा। आप लोगों की ज्यादातर मांगे तीन माह में पूरी की जाएंगी। मुझे ज्ञापन मिल चुका है, मैंने टिप लिखकर अधिकारियों को फाइल भेज दी है। जहां वित्तीय भार आएगा वहां मुख्यमंत्री जी फंड देंगे। वहीं मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की घोषणा से शिक्षक और कर्मचारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। बता दें कि 2013 के समतुल्य, वेतनमान, भर्ती, पदोन्नति, पेंशन समेत कई मांगों को लेकर संगठन ने ज्ञापन सौंपा गया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com