CM Vishnu Dev Sai Live: पीएम मोदी ने किया नए विधानसभा भवन का उद्घाटन, सीएम विष्णु देव साय कर रहे संबोधित, देखें लाइव

CM Vishnu Dev Sai Live: पीएम मोदी ने किया नए विधानसभा भवन का उद्घाटन, सीएम विष्णु देव साय कर रहे संबोधित, देखें लाइव

CM Vishnu Dev Sai Live: पीएम मोदी ने किया नए विधानसभा भवन का उद्घाटन, सीएम विष्णु देव साय कर रहे संबोधित, देखें लाइव

(Chhattisgarh Foundation Day 2025, Image Source: CGDPR)

Modified Date: November 1, 2025 / 01:20 pm IST
Published Date: November 1, 2025 1:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी ने नए विधानसभा भवन का किया उद्घाटन
  • राष्ट्रगान और अरपा-पैरी के धार से हुआ कार्यक्रम की शुरुआत
  • CM विष्णुदेव साय ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया

रायपुर: CM Vishnu Dev Sai Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा भवन (cg new vidhan sabha) का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ हुई, जिसके बाद राज्यगीत अरपा-पैरी के धार की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों विधानसभा के नए भवन का लोकार्पण होना राज्य और देश के लिए गर्व का क्षण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री देश को सर्वोच्च स्थान तक पहुंचाने के प्रयास में लगे हुए हैं और उनके नेतृत्व में देश स्वर्णिम विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

Chhattisgarh Rajyotsava 2025

CM Vishnu Dev Sai Live: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे देश का मान और गौरव बढ़ा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को भी याद किया। उन्होंने कहा कि वाजपेई जी ने छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की थी जबकि वर्तमान सरकार इसे और अधिक संवारने और विकसित करने का कार्य कर रही है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।