CM Vishnudeo Sai Report Card: सीएम विष्णुदेव साय के कार्यों से कितनी खुश है जनता? आ गया रिपोर्ट, देखिए Mood of the Nation का सर्वे रिपोर्ट
CM Vishnudeo Sai Report Card 2025: सीएम विष्णुदेव साय के कार्यों से जनता कितनी खुश है? आ गया रिपोर्ट, देखिए Mood of the Nation का सर्वे रिपोर्ट
CM Vishnudeo Sai Report Card: सीएम विष्णुदेव साय के कार्यों से कितनी खुश है जनता? आ गया रिपोर्ट / Image Source: CG DPR
- सीएम विष्णुदेव साय के कामकाज से संतुष्ट लोगों का प्रतिशत 41.9%
- बड़े राज्यों की श्रेणी में वे दूसरे सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री
- सीएम साय ने जनहित के काम किए
रायपुर: CM Vishnudeo Sai Report Card 2025 छत्तीसगढ़ की सत्ता में आने के बाद से सीएम विष्णुदेव साय लगातार जनहित के काम कर रहे हैं। जहां एक ओर सत्ता में आते ही उन्होंने सबसे पहले पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को सौगात दी तो दूसरी ओर किसानों को धान का 3100 रुपए प्रति क्विंटल और महतारियों को हर महीने 1000 रुपए देकर उनका मान बढ़ाया है। सीएम साय के इन कार्यों को प्रदेश की जनता से जमकर सराहना मिली है। वहीं, अब सीएम विष्णुदेव साय के कार्यों से जनता कितनी खुश है इसका रिपोर्ट का चुका है।
CM Vishnudeo Sai Report Card 2025 दरसअल इंडिया टुडे-C Voter के Mood of the Nation (MOTN) सर्वे के अनुसार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कामकाज से अपने गृह राज्य में 41.9% उत्तरदाता अगस्त 2025 में संतुष्ट बताए। यह आंकड़ा फरवरी 2025 के 39% से बढ़कर आया है – यानि हालिया सर्वे में उन के प्रति संतुष्टि में लगभग 2.9 प्रतिशत अंक की बढ़त दर्ज हुई। बड़े राज्यों के वर्ग में यह दूसरा स्थान बताता है। पहले स्थान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा हैं।
बड़े राज्यों के संदर्भ में प्रदर्शन
बड़े राज्यों के समूह में साय का 41.9% अंक दूसरे स्थान की पुष्टि करता है – इससे पता चलता है कि गृह राज्य में उनकी स्वीकार्यता कई अन्य बड़े राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बराबर-ऊपर है।


Facebook



