Petrol Diesel Price 29 August 2025: 8.20 रुपए सस्ता हुआ डीजल, पेट्रोल के दाम में नहीं हुआ कोई बदलाव, बस-ट्रक मालिकों ने कहा- आ गए अच्छे दिन

Petrol Diesel Price 29 August 2025: 8.20 रुपए सस्ता हुआ डीजल, पेट्रोल के दाम में नहीं हुआ कोई बदलाव, बस-ट्रक मालिकों ने कहा- आ गए अच्छे दिन

  •  
  • Publish Date - August 29, 2025 / 09:00 AM IST,
    Updated On - August 29, 2025 / 09:00 AM IST

Petrol Diesel Price 19 December 2025: 80 रुपए से नीचे आया ईंधन का दाम, खबर मिलते ही खुश हुए लोगा / Image: File

HIGHLIGHTS
  • लाइट डीज़ल 8.20 रुपए सस्ता
  • पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
  • केरोसिन और लाइट डीज़ल भी सस्ते

बिजनेस: Petrol Diesel Price 29 August 2025 सरकार ने एक बार फिर डीजल के रेट में बदलाव करते हुए कारोबारियों को बड़ी राहत दी है। वहीं, पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल-डीजल के नए रेट पूरे देश में लागू कर दिए गए हैं। बता दें कि सरकार ने ये फैसला अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई ताबड़तोड़ गिरावट के बाद लिया है। तो चलिए जानते हैं आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट?

Read More: Punjab Flood Updates: सीएम, मंत्री और विधायक देंगे अपने एक महीने का वेतन.. बाढ़ पीड़ितों के लिए राज्य सरकार ने बढ़ाएं मदद के हाथ

Petrol Diesel Price 29 August 2025 वित्त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने डीजल के रेट में 12.84 रुपए की कटौती की है। जबकि पेट्रोल के रेट में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, केरोसिन ऑयल (मिट्टी का तेल) की कीमत 7.19 रुपए और लाइट डीज़ल की कीमत 8.20 रुपए की कमी की गई है।

डीजल 12.84 रुपए सस्ता होने के बाद अब 272.99 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि केरोसिन ऑयल (मिट्टी का तेल) की कीमत 7.19 रुपए घटकर 178.27 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं, लाइट डीज़ल की कीमत 8.20 रुपए घटकर 162.37 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है। बता दें कि पहले, सरकार ने पेट्रोलियम लेवी बढ़ाई थी, जिससे जनता को पूरी राहत नहीं मिल सकी।

ईंधन का प्रकार पुरानी कीमत नई कीमत अंतर
पेट्रोल (सुपर) PKR 264.61 264.61 0
हाई-स्पीड डीज़ल PKR 285.83 272.99 -12.84
लाइट-स्पीड डीज़ल PKR 170.36 162.37 -8.20
केरोसिन ऑयल PKR 185.46 178.27 -7.19

दूसरी ओर सूत्रों के अनुसार, पेट्रोल और डीज़ल पर लेवी 2.50 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई गई है। डीज़ल पर लेवी 74.51 रुपए से बढ़ाकर 77.01 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है। इसके अलावा, डीज़ल पर फ्रेट मार्जिन 0.20 रुपए बढ़ाकर 6.24 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है। वहीं पेट्रोल पर लेवी 75.52 रुपए से बढ़ाकर 78.02 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है।

Read More: National Herald Case: केजरीवाल ने उठाया नेशनल हेराल्ड का मामला.. मोदी सरकार से पूछा, ‘अब तक किसी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?’

सूत्रों का यह भी कहना है कि पेट्रोल और डीज़ल दोनों पर 2.50 रुपए प्रति लीटर का “क्लाइमेट सपोर्ट लेवी” लगाया गया है। पेट्रोल और डीज़ल दोनों पर डीलरों का मार्जिन 8.64 रुपए प्रति लीटर, जबकि वितरकों का मार्जिन 7.87 रुपए प्रति लीटर तय किया गया है। पेट्रोल और डीज़ल पर बिक्री कर (सेल्स टैक्स) की दर फिलहाल शून्य बनी हुई है।

आज पेट्रोल का नया रेट क्या है?

पेट्रोल का नया रेट 264.61 रुपए प्रति लीटर है, इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है

डीज़ल के रेट में कितनी कटौती हुई है?

डीज़ल 12.84 रुपए सस्ता होकर 272.99 रुपए प्रति लीटर हो गया है

क्या केरोसिन ऑयल (मिट्टी का तेल) भी सस्ता हुआ है?

हां, केरोसिन ऑयल की कीमत 7.19 रुपए घटकर 178.27 रुपए प्रति लीटर हो गई है

लाइट डीज़ल का नया रेट कितना है?

लाइट डीज़ल 8.20 रुपए सस्ता होकर 162.37 रुपए प्रति लीटर हो गया है

क्या सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर कोई नई लेवी लगाई है?

हां, सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल दोनों पर 2.50 रुपए प्रति लीटर का "क्लाइमेट सपोर्ट लेवी" लगाया है।