CG Vishnu Cabinet Meeting: साय कैबिनेट की पहली बैठक आज, हो सकते हैं ये बड़े ऐलान…
CG Vishnu Cabinet Meeting: मिली जानकारी के अनुसार साय कैबिनेट की पहली बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी। बड़े फैसले लेने की घोषणा...
CG Vishnu Cabinet Meeting
CG Vishnu Cabinet Meeting: रायपुर। विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बने गए हैं। साय ने बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। वहीं आज साय कैबिनेट की पहली बैठक होगी। मिली जानकारी के अनुसार साय कैबिनेट की पहली बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी। वहीं इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं।
CG Vishnu Cabinet Meeting: साय की पहली कैबिनेट की बैठक में मोदी की गांरटी और घोषणा पत्र में किए गए वादों पर भी चर्चा किया जाएगा। इसके साथ ही कई योजनाओं पर निर्णय और सभी सेक्रेटरी के साथ परिचात्मक चर्चा होगी। वहीं बताया जा रहा है कि इस बैठक में सरकार चुनावी घोषणा के अनुसार बड़े फैसले ले सकती है। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने कैबिनेट की पहली बैठक में गरीबों को 18 लाख आवास, पीएससी की जांच सहित कुछ और बड़े फैसले लेने की घोषणा की है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



