CG Vidhan Sabha News: बेनतीजा रहेगा विधानसभा सत्र का आखिरी दिन!. ED की छापेमारी पर नेता प्रतिपक्ष का हमला, “भारत में नरेंद्र तंत्र चल रहा है”..

गारे पालमा कोल ब्लॉक पर विपक्ष के तरफ से लाया स्थगन प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष ने ख़ारिज कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में शुन्यकाल में यह मुद्दा उठाया था।

CG Vidhan Sabha News: बेनतीजा रहेगा विधानसभा सत्र का आखिरी दिन!. ED की छापेमारी पर नेता प्रतिपक्ष का हमला, “भारत में नरेंद्र तंत्र चल रहा है”..

Chhattisgarh Vidhan Sabha Live Update || Image- IBC24 News File

Modified Date: July 18, 2025 / 01:19 pm IST
Published Date: July 18, 2025 1:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भूपेश बघेल के घर ED की छापेमारी।
  • विपक्ष का विधानसभा से वॉकआउट और बहिष्कार।
  • धान संग्रहण में 184 करोड़ का घोटाले का आरोप

Chhattisgarh Vidhan Sabha Live Update: रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी और बेटे चैतन्य को हिरासत में लिए जाने का असर विधानसभा की कार्यवाही पर देखने को मिल रहा है। जाँच एजेंसी ईडी की कार्रवाई के विरोध में विपक्षी दल कांग्रेस ने सदन के कार्यवाही का पूरे दिन के लिए बहिष्कार कर दिया है। इसके साथ ही विपक्ष ने सदन से वॉकआउट भी कर दिया है।

READ MORE: Assam Political News: कई दिग्गज नेताओं ने थामा भाजपा का दामन.. AAP के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भी भगवा दल में शामिल

जाँच एजेंसी की कार्रवाई पर नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र के सरकार पर जमकर हमला बोला ही। नेता प्रतिपक्ष ने कहा की, सरकार अदानी के दबाव में दिख रहा है सिलिये भूपेश बघेल के घर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। बेटे चैतन्य बघेल का आज जन्मदिन है लेकिन उसे हिरासत में ले लिया हैं। डॉ महंत ने दवा किया कि, भारत में नरेंद्र तंत्र चल रहा है लेकिन हम किसी भी दबाव से डरने वाले नहीं है।

 ⁠

स्थगन प्रस्ताव ख़ारिज

इस बीच गारे पालमा कोल ब्लॉक पर विपक्ष के तरफ से लाया स्थगन प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष ने ख़ारिज कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में शुन्यकाल में यह मुद्दा उठाया था। यहाँ कोल ब्लॉक के चलते तमनार में जंगल कटाई हो रही है। विपक्ष ने दवा किया है कि, 61 गांव को उजाड़ा जा रहा है। यह मामला अभी हाईकोर्ट में लंबित है लिहाजा प्रस्ताव खारिज कर दिया गया।

आज की कार्रवाई की शुरुआत संजारी बालोद धान संग्रहण केन्द्र के अव्यवस्था के मुद्दे से शुरू हुई। कांग्रेस की सदस्य संगीता सिन्हा ने यह मुद्दा विधानसभा में उठाया। कांग्रेस विधायक संगीत सिन्हा ने कहा, 184 करोड़ से ज्यादा का धान गायब है। संग्रहण केन्द्र में धान खुला हुआ पड़ा है। संग्रहण केन्द्र में अव्यवस्था का आलम यह है कि धान अंकुरित हो गया है।

READ MORE: TRF Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के जिम्मेदार TRF को अमेरिका ने घोषित किया आतंकी संगठन.. बताया गया है लश्कर ए तैयबा का मुखौटा

Chhattisgarh Vidhan Sabha Live Update: इस पर जवाब देते हुए मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि, लगातार धान का उठाव हो रहा है, इसलिए आंकड़े में फर्क होता है। संग्रहण केन्द्र में धान स्टेक को ढंक कर रखा गया है।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown