CG News: छत्तीसगढ़ में SIR की निगरानी के लिए कांग्रेस ने बनाई नई मॉनिटरिंग कमेटी, हर लोकसभा में एक नेता को मिली जिम्मेदारी..देखें सूची

SIR in Chhattisgarh: जारी सूची में पूर्व मंत्री मोहन मरकाम समिति के संयोजक बनाए गए हैं। वहीं धनेंद्र साहू और रविंद्र चौबे सह संयोजक होंगे। इनके अलावा हर संसदीय क्षेत्र से एक नेता को ज़िम्मेदारी मिली है।

CG News: छत्तीसगढ़ में SIR की निगरानी के लिए कांग्रेस ने बनाई नई मॉनिटरिंग कमेटी, हर लोकसभा में एक नेता को मिली जिम्मेदारी..देखें सूची

CG Congress News, image source: congress X

Modified Date: November 6, 2025 / 07:21 pm IST
Published Date: November 6, 2025 7:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मोहन मरकाम समिति के संयोजक बनाए गए
  • धनेंद्र साहू और रविंद्र चौबे सह संयोजक
  • SIR अभियान की निगरानी और समन्वय का काम करेगी समिति

रायपुर: CG News, एआईसीसी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में एसआईआर को लेकर नई निगरानी समिति बना दी गई है। छत्तीसगढ़ में जारी SIR अभियान की कांग्रेस पार्टी संसदीय क्षेत्रवार मॉनिटरिंग करेगी। जारी सूची में पूर्व मंत्री मोहन मरकाम समिति के संयोजक बनाए गए हैं। वहीं धनेंद्र साहू और रविंद्र चौबे सह संयोजक होंगे। इनके अलावा हर संसदीय क्षेत्र से एक नेता को ज़िम्मेदारी मिली है।

देवेंद्र यादव बिलासपुर क्षेत्र के प्रभारी

CG Sir News, जारी सूची के अनुसार उमेश पटेल रायगढ़, देवेंद्र यादव बिलासपुर क्षेत्र के प्रभारी होंगे। इसी प्रकार मोहम्मद अकबर राजनांदगांव और राजेंद्र साहू दुर्ग के प्रभारी, जयसिंह अग्रवाल कोरबा, शफी अहमद सरगुजा क्षेत्र देखेंगे। शैलेश नितिन त्रिवेदी रायपुर और तारिणी चंद्राकर को महासमुंद की जिम्मेदारी दी गई है। रेखचंद जैन बस्तर और वीरेश ठाकुर कांकेर के प्रभारी बनाए गए है। समिति SIR अभियान की निगरानी और समन्वय का काम करेगी।

पूरी सूची आप नीचे देख सकते हैं

 ⁠

छत्तीसगढ़ में एसआईआर को लेकर राजनीति गर्म

बता दें कि छत्तीसगढ़ में एसआईआर को लेकर राजनीति गरमा रही है। आज पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि मतदाता सूची में गड़बड़ी कर वोट चोरी कर भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई है। SIR को लेकर भी उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि इसमें पारदर्शिता बरतनी चाहिए और इसकी अवधि बढ़ाई जानी चाहिए ।

दीपक बैज ने कहा कि चुनाव आयोग 12 राज्यों में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्य शुरू कर चुका है। हमारी मांग इस काम के द्वारा दस्तावेज जमा करने और सत्यापन के लिए मतदाता को दी जा रही। समय सीमा 1 माह अपर्याप्त है। वर्तमान में राज्य में धान कटाई का समय चल रहा उसके बाद धान बेचने किसानों को सोसायटी में जाना पड़ता है, अतः यह समय बढ़ाना आवश्यक है।

छत्तीसगढ़ जैसे राज्य जहां चुनाव में पर्याप्त 3 साल का समय है, वहां यह जल्द बाजी क्यों? अतः इस समय सीमा को बढ़ा कर न्यूनतम तीन माह किया जाय ताकि कोई छूटे नहीं। हमारी यह भी मांग है कि बीएलओ जब मतदाता के घर जाए तो वह मतदाता से उनके घर आने का पुष्टि प्रमाण पत्र हासिल करे, ताकि यह सुनिश्चित हो कि बीएलओ ने एक जगह बैठ कर फर्जी तरीके से पुनरीक्षण नहीं किया।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com