कांग्रेस ने की ‘महंगाई पर बात’, PM के मन की बात के विरोध में किया अनूठा प्रदर्शन
mahangai par baat
Congress ki Mahangai par baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” का आज सौंवा एपिसोड हुआ। इसका विरोध करते हुए रायपुर में कांग्रेस ने जनता से “महंगाई पर बात” की। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए। जो अपनी सिर पर सिलेंडर लिए और हाथ में खाद्य सामग्री व पेट्रोल लिए हुए चल रहे थे। विकास उपाध्याय ने कहा कि विकास उपाध्याय ने कहा आमजन महंगाई की मार से जूझ रही है।
Congress ki Mahangai par baat: 2014 से बीजेपी नरेन्द्र मोदी की सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के विकास पर काम कर रही है, वहीं आमजन के लिए ऐसी कोई भी योजना नहीं आई है जिससे उन्हें सीधा लाभ हो सके। बल्कि निरन्तर नई-नई योजना लाकर उन्हें आर्थिक परेशानी झेलने को मजबूर किया गया है। विकास उपाध्याय ने कहा इसलिए आज रायपुर पश्चिम विधानसभा में “मन की बात” की जगह आमजनों से “महंगाई की बात” पर चर्चा हुई।

Facebook



