#IBC24VandeBharat: कांग्रेस की ‘गाली’, बीजेपी की ‘लाठी’, बिहार में मोदी का अपमान, MP-CG में घमासान

IBC24VandeBharat: पीएम मोदी की मां को का कांग्रेस नेता की ओर से गाली दिए जाने के बाद जहां पटना में जमकर बवाल मचा... तो सियासी वार-पलटवार का दौर भी जारी रहा...

#IBC24VandeBharat: कांग्रेस की ‘गाली’, बीजेपी की ‘लाठी’, बिहार में मोदी का अपमान, MP-CG में घमासान
Modified Date: August 30, 2025 / 12:04 am IST
Published Date: August 30, 2025 12:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • सियासी वार-पलटवार का दौर जारी
  • बिहार में पीएम के अपमान पर उठा सियासी तूफान
  • ओबीसी के अपमान से जोड़ते हुए कांग्रेस और राहुल पर तीखे हमले

रायपुर: #IBC24VandeBharat, ‘सियासत में सब कुछ जायज है’ नेता अक्सर अपनी गलत बात को जायज ठहराने के लिए इसी जुमले का इस्तेमाल करते है…पर ये जुमला आज की सियासत की सबसे कड़वी सच्चाई बन चुका है… नेता अपने विरोधी पर निशाना साधने के लिए भाषा की मर्यादा को तार-तार करने पर तुले है… बीते कुछ घंटों के भीतर आए आपको ऐसे तीन बयान सुनाते है.. जो ये बताने के लिए काफी है कि देश की राजनीति में बदजुबानी कैसे हावी होती जा रही है…

शुरुआत करते है..बिहार से जहां..जहां राहुल गांधी के मंच से एक कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी की मां को लेकर अपशब्द कहे…जिसके खिलाफ देशभर में बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया..दूसरी तरफ कांग्रेस खुद के बचाव में सफाई पेश करती नजर आई.. लेकिन बिहार में पीएम के अपमान पर जो सियासी तूफान उठा..उससे MP-CG की राजनीति भी अछूती नहीं रही..

सियासी वार-पलटवार का दौर जारी

पीएम मोदी की मां को का कांग्रेस नेता की ओर से गाली दिए जाने के बाद जहां पटना में जमकर बवाल मचा… तो सियासी वार-पलटवार का दौर भी जारी रहा…कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने X पोस्ट कर लिखा- “सत्य औऱ अहिंसा के आगे, असत्य और हिंसा टिक नहीं सकते…मारो-तोड़ो, जितना मारना-तोड़ना है..हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे..

 ⁠

इधर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में एक सभा के दौरान कांग्रेस पर जमकर बरसे..और कहा कि कांग्रेस और राहुल को अगर थोड़ी भी शर्म होगी तो मोदीजी और उनकी मां से माफी मांगे…

पीएम मोदी के अपमान पर केवल अमित शाह ही आक्रोशित नजर नहीं आए.. दरभंगा में दिए गए बयान के विरोध में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बीजेपी ने भी मोर्चा संभाला.. और पूरी कांग्रेस को ही कठघरे में खड़ा कर दिया..

गालीबाजी को ओबीसी के अपमान से जोड़ते हुए कांग्रेस और राहुल पर तीखे हमले

बीजेपी ने जहां कांग्रेस नेता की गालीबाजी को ओबीसी के अपमान से जोड़ते हुए कांग्रेस और राहुल पर तीखे हमले किए..तो कांग्रेस खुद का बचाव करती नजर आई…

<< इनकी चोरी पकड़ी गई है इसलिए यह लोग बौखलाए हुए हैं। वह व्यक्ति कौन है जो गिरफ्तार हुआ, वह किसका आदमी है, आप पता लगाइए… जनता सब देख रही है और पूरा देश भाजपा की गुंडागर्दी देख रही है”>> पवन खेड़ा, कांग्रेस नेता

<<“यह बयान किसने दिया या किसका यह बयान है, इसकी जांच होनी चाहिए। कांग्रेस का कोई व्यक्ति नहीं चाहेगा कि प्रधानमंत्री या उनके निजी परिवार पर अपशब्द कहे जाएं। यह कांग्रेस की संस्कृति नहीं है…कार्रवाई कीजिए>>
दिग्विजय सिंह, पूर्व सीएम, एमपी

कुलमिलाकर बिहार से लेकर देशभर में जिस तरह से पीएम मोदी के अपमान को लेकर बीजेपी आक्रामक है..और इसे ओबीसी के अपमान से जोड़ रही है..उससे साफ है कि- बीजेपी इस बार आर-पार के मूड में है..तो कांग्रेस अपने नेता की गाली के कारण बैकफुट पर आ गई है..

read more: ट्रंप ने पूर्व उपराष्ट्रपति हैरिस की सुरक्षा वापस ली: अधिकारी

read more:  कोरियाई खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से पहले तीरंदाजी प्रीमियर लीग की चमक फीकी पड़ी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com