रायपुर रेलवे स्टेशन में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे ठेकेदार, यात्रियों से पैसों की लूट !...देखें बड़ा खुलासा |

रायपुर रेलवे स्टेशन में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे ठेकेदार, यात्रियों से पैसों की लूट !…देखें बड़ा खुलासा

illegal recovery in Raipur Railway Station parking: दो पहिया वाहनों को 5 मिनट और कार के लिए 7 मिनट तक कोई पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन व्यवस्था लागू करने की आड़ में अनजान लोगों को लूटा जा रहा है, और उस जगह भी पार्किंग वसूली जा रही है जहां का ठेका ही नहीं हुआ है।

Edited By :   Modified Date:  February 1, 2024 / 10:34 PM IST, Published Date : February 1, 2024/10:33 pm IST

illegal recovery in Raipur Railway Station parking: रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में नई पार्किंग व्यवस्था लागू करने के नाम पर ठेकेदार अपने गुर्गों द्वारा जमकर अवैध वसूली करवा रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों से सिर्फ स्टेशन की रोड से गुजरने वालों से भी पैसा वसूला जा रहा है।

असल में स्टेशन में एयरपोर्ट पर फ्री पिकअप और ड्रापिंग की व्यवस्था लागू की गई है। जिसमें दो पहिया वाहनों को 5 मिनट और कार के लिए 7 मिनट तक कोई पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन व्यवस्था लागू करने की आड़ में अनजान लोगों को लूटा जा रहा है, और उस जगह भी पार्किंग वसूली जा रही है जहां का ठेका ही नहीं हुआ है।

देखें IBC24 संवाददाता संदीप शुक्ला की खास रिपोर्ट —

read more:  High Heels Side Effects: सावधान! हाई हील सैंडल्स पहनना पड़ सकता है भारी, हो सकती है ये बीमारियां

read more:  मंत्रालय ने तेजस्विन के यूरोप में महाद्वीपीय टूर में भागीदारी को मंजूरी दी