Son Murdered His Mother: हथौड़ी मारकर मां की हत्या करने वाला सनकी बेटा गिरफ्तार, हत्या की वजह जान पुलिस भी हुई हैरान

Son Murdered His Mother: हथौड़ी मारकर मां की हत्या करने वाला सनकी बेटा गिरफ्तार, हत्या की वजह जान पुलिस भी हुई हैरान

Son Murdered His Mother: हथौड़ी मारकर मां की हत्या करने वाला सनकी बेटा गिरफ्तार, हत्या की वजह जान पुलिस भी हुई हैरान

Maharashtra Crime News/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: April 19, 2025 / 10:36 am IST
Published Date: April 19, 2025 10:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • मां की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार।
  • कुत्ता खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर उठाया ये कदम।

रायपुर। Son Murdered His Mother:  बीते दिनों एक सनकी बेटे ने अपनी मां और पत्नी पर हथौड़ी से हमला किया, जिसमें मां की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना उरला थाना इलाके में शुक्रवार सुबह हुई थी। मां की हत्या करने के बाद सनकी बेटा फरार था। जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसने सुनकर हर कोई हैरान रह गया है।

Read More: GST on UPI Payments: UPI से 2000 रुपए से ज्यादा के ट्रांजेक्शन पर लगेगा जीएसटी? आम जनता को झटका लगे इससे पहले PIB ने दी अहम जानकारी

पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रदीप देवांगन ने अपनी 70 वर्षीय मां गणेशी देवांगन की हथौड़ी से मारकर हत्या कर दी। इसके अलावा, उसने अपनी पत्नी रामेश्वरी देवांगन को भी हथौड़ी से मारकर घायल कर दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रदीप देवांगन ने बताया कि, वह कुत्ता खरीदने की जिद कर रहा था। पैसे नहीं देने पर उसने अपनी मां और पत्नी पर हमला किया था।

 ⁠

Read More: Arvind Kejriwal Daughter Marriage: बेटी की शादी में पत्नी संग जमकर थिरके अरविंद केजरीवाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Son Murdered His Mother:  हमले के बाद आरोपी फरार हो गया था। वहीं घायल पत्नी रामेश्वरी का इलाज मेकाहारा में जारी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में की जांच की जा रही है।

 

 

 

 


लेखक के बारे में