Kawasi Lakhma Latest News: ‘फंसाना-बदनाम करना भाजपा की गन्दी राजनीति का खेल’.. लखमा की गिरफ्तारी पर बिफरे नेता विपक्ष डॉ महंत

अपनी गिरफ्तारी पर कवाई लखमा ने प्रतिक्रिया देते हुए कवासी लखमा ने कहा है कि वह गरीब आदमी है इसलिए उन्हें फंसाया जा रहा है। इसके पीछे नरेंद्र मोदी, अमित शाह और विष्णुदेव साय है।

Kawasi Lakhma Latest News: ‘फंसाना-बदनाम करना भाजपा की गन्दी राजनीति का खेल’.. लखमा की गिरफ्तारी पर बिफरे नेता विपक्ष डॉ महंत

Kawasi Lakhma in ‘liquor scam’| Image- IBC24 News

Modified Date: January 16, 2025 / 03:57 pm IST
Published Date: January 15, 2025 6:55 pm IST

ED arrests former Chhattisgarh minister Kawasi Lakhma in ‘liquor scam’ : रायपुर: शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और दिग्गज आदिवासी नेता कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। इस घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री की संलिप्तता सामने आने के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है। गिरफतारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कवासी लखमा को 21 जनवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

Read More: Kawasi Lakhma arrested: कांग्रेस की सरकार और उसके मुखिया ने कवासी लखमा को बलि का बकरा बनाया, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने किया ट्वीट

कवासी लखमा के समर्थन में अब कांग्रेस के बड़े नेता उत्तर आये हैं। पूर्व में भूपेश बघेल और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने इस पूरी कार्रवाई को दुर्भावना से प्रेरित बताते हुए सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था तो वही अब प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ चरणदास महंत ने इस बीजेपी की गन्दी राजनीती का हिस्सा बताया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व मंत्री श्री कवासी लखमा जी की गिरफ्तारी भाजपा के राष्ट्रीय चरित्र द्वेषपूर्ण राजनीति का एक जीवंत उदाहरण है।
कांग्रेस एवं विपक्षी नेताओं को जाँच के नाम पर सरकारी एजेंसीयों द्वारा फंसाना और बदनाम कर गिरफ्तारी करना यह भाजपा की गंदी राजनीति का खेल है।”

 ⁠

ED arrests former Chhattisgarh minister Kawasi Lakhma in ‘liquor scam’ : डॉ महंत ने आगे लिहा, “एक सरल सहज आदिवासी नेता के साथ इस प्रकार की दमनकारी निर्णय का हम पुर जोर विरोध करते है। हम सभी कांग्रेसजन पूर्व मंत्री कवासी लखमा जी के साथ हैं।”.

द्वेषपूर्ण राजनीति का एक और उदाहरण- सिंहदेव

कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर पूर्व उप मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि, ‘कवासी लखमा जी की गिरफ्तारी भाजपा की कुख्यात द्वेषपूर्ण राजनीति का एक और उदाहरण है। विपक्ष के नेताओं को फंसाना और उनपर जबरन दबाव बनाना – भाजपा के गंदे खेल ने सरकारी संस्थाओं और जांच एजेंसियों की निष्पक्षता और काबिलियत पर से देश का विश्वास खत्म कर दिया है। इस संघर्ष के समय में हम सभी हमारे साथी, कांग्रेस नेता कवासी लखमा जी के साथ खड़े हैं।”

गिरफ़्तारी बदले की भावना – भूपेश बघेल

ED arrests former Chhattisgarh minister Kawasi Lakhma in ‘liquor scam’ : मामले पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा कि, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक कवासी लखमा जी की गिरफ़्तारी बदले की भावना से की गई कार्रवाई है। केंद्र सरकार में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर ईडी कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साज़िश रच रही है। पूरी कांग्रेस पार्टी कवासी लखमा जी के साथ खड़ी है।”

मैं गरीब आदमी हूँ- कवासी लखमा

अपनी गिरफ्तारी पर कवाई लखमा ने प्रतिक्रिया देते हुए कवासी लखमा ने कहा है कि वह गरीब आदमी है इसलिए उन्हें फंसाया जा रहा है। इसके पीछे नरेंद्र मोदी, अमित शाह और विष्णुदेव साय है। उनके घर से एक रुपये भी बरामद नहीं हुआ है, न ही कोई कागज पाया गया है। सरकार ने फर्जी मामला बनाया है। बस्तर और छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव होने इसलिए यह साजिश रची गई है। वह कांग्रेस के लिए जीते रहे है और कांग्रेस के लिए मरेंगे।

बहरहाल इस 10 बिंदुओं में आसानी से समझते है कि आखिर क्या है छत्तीसगढ़ का ये पूरा शराब घोटाला

Read More: women’s one day: इस क्रिकेटर ने बनाया महिला वनडे में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड, 12 चौके और 7 छक्कों की आतिशी पारी खेली 

  1. – 2100 करोड़ का घोटाला है शराब का।
  2. – भूपेश बघेल की सरकार में हुआ था शराब घोटाला।
  3. – इस मामले में अब तक हो चुकी हैं 8 गिरफ्तारियां।
  4. – मामले में पूर्व आबकारी मंत्री हुए गिरफ्तार।
  5. – बघेल सरकार के किसी मंत्री पर यह पहली कार्रवाई।
  6. – ईडी ने 28 दिसंबर को लखमा समेत 4 ठिकानों पर की थी छापामारी।
  7. – सुकमा के कांग्रेस नेता सुशील ओझा, सुकना के अगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, सद्दाम सोलंकी और लखमा के ठिकाने थे शामिल।
  8. – दो दिनों तक हो चुकी है मामले में लम्बी पूछताछ
  9. – 50 लाख रुपए महीने तबके आबकारी मंत्री लखमा को मिलते थे।
  10. – अभी कई अन्य भी ED के रडार में।

ED arrests former Chhattisgarh minister Kawasi Lakhma in ‘liquor scam’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown