Fake Teacher Transfer Order In CG: शिक्षकों का फर्जी ट्रांसफर आदेश हुआ वायरल, लिस्ट में शामिल हैं ये नाम, शिक्षा विभाग ने उठाया बड़ा कदम

शिक्षकों के फर्जी ट्रांसफर आदेश हुआ वायरल...Fake Teacher Transfer Order In CG: Fake transfer order of teachers went viral

Fake Teacher Transfer Order In CG: शिक्षकों का फर्जी ट्रांसफर आदेश हुआ वायरल, लिस्ट में शामिल हैं ये नाम, शिक्षा विभाग ने उठाया बड़ा कदम

Fake Teacher Transfer Order In CG | Image Sourc | IBC24 Customise


Reported By: Tehseen Zaidi,
Modified Date: March 5, 2025 / 10:28 am IST
Published Date: March 5, 2025 10:27 am IST
HIGHLIGHTS
  • स्कूल शिक्षा विभाग के नाम पर सरकारी शिक्षकों का फर्जी तबादला आदेश जारी,
  • अज्ञात आरोपी ने 6 स्कूली व्याख्याताओं के फर्जी तबादला सूची की जारी,
  • विभाग के अवर सचिव RP वर्मा ने पुलिस में की लिखित शिकायत,

रायपुर : Fake Teacher Transfer Order In CG: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग के नाम पर 6 शिक्षकों के फर्जी ट्रांसफर आदेश जारी करने का मामला सामने आया है। इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया जिसके बाद अवर सचिव आरपी वर्मा ने रायपुर के राखी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More : Kanker Crime News Hindi: कांकेर में NSUI का पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष गिरफ्तार.. युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर किया था वायरल..

कैसे सामने आया मामला?

Fake Teacher Transfer Order In CG: 1 मार्च 2025 को 6 व्याख्याताओं/शिक्षकों के स्थानांतरण का आदेश जारी हुआ। जब शिक्षा विभाग ने आदेश की सत्यता जांची तो यह पूरी तरह फर्जी निकला। इस फर्जी आदेश की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल शिकायत दर्ज कराई।

 ⁠

Read More : #SarkaronIBC24: फिर सुर्खियों में छत्तीसगढ़ का हाईप्रोफाइल सेक्स CD कांड, CBI की विशेष अदालत में हुई सुनवाई

पुलिस और शिक्षा विभाग की कार्रवाई

Fake Teacher Transfer Order In CG:  राखी थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने और शासकीय आदेशों में गड़बड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया। पुलिस जांच में यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि फर्जी ट्रांसफर आदेश किसने और किस उद्देश्य से जारी किए। शिक्षा विभाग ने भी आंतरिक जांच शुरू कर दी और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। पुलिस जल्द ही दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई कर सकती है। शिक्षा विभाग ने सभी कर्मचारियों और शिक्षकों को आधिकारिक आदेशों की सत्यता जांचने और किसी भी संदिग्ध दस्तावेज की जानकारी तत्काल अधिकारियों को देने की अपील की है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।