#SarkarOnIBC24: EVM में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, 15 फरवरी को आएंगे चुनाव के नतीजे

CG Nikay Chunav 2025: नगरीय निकायों के लिए हुई वोटिंग में वोटर्स ने बढ़ चढ़कर मतदान किया। अब सभी को इंतजार है 15 फरवरी का

#SarkarOnIBC24: EVM में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, 15 फरवरी को आएंगे चुनाव के नतीजे

CG Nikay Chunav 2025/ Image Creidt: IBC24

Modified Date: February 11, 2025 / 11:31 pm IST
Published Date: February 11, 2025 11:09 pm IST

रायपुर: CG Nikay Chunav 2025: नगरीय निकायों के लिए हुई वोटिंग में वोटर्स ने बढ़ चढ़कर मतदान किया। अब सभी को इंतजार है 15 फरवरी का जब चुनाव के नतीजे आएंगे। प्रदेश में मतदान को लेकर वोटर्स में कैसे रहा रुझान।

छत्तीसगढ़ में 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों के लिए वोट डाले गए, जो छिटपुट विवाद के कुछ मामलों को छोड़कर आमतौर पर शांतिपूर्ण रहे। मतदान की प्रक्रिया शुरू होते ही प्रदेश में कई पोलिंग बूथों से EVM के काम नहीं करने या खराब होने की शिकायतें सामने आई। EVM बदलकर मतदान की प्रक्रिया को शुरू कराया गया। प्रदेश में वोटिंग को लेकर मिली जुली तस्वीरें देखने को मिली। कई मतदान केंद्र पर सुबह से ही भीड़ नजर आई तो कहीं वोटिंग धीरे-धीरे परवान चढ़ी और वोटर्स की कतार बढ़ती गई। युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी वोटिंग का उत्साह देखने को मिला।

यह भी पढ़ें: Rajnandgaon Nikay Chunav EXIT POLL 2025 : किसे मिलेगी राजनांदगांव के मेयर की सीट ? IBC24 के एग्जिट पोल से हुआ खुलासा 

 ⁠

CG Nikay Chunav 2025:  बिलासपुर के वार्ड 30 के एक पोलिंग बूथ पर वोटिंग के दौरान EVM का बटन फंस गया। वोटर्स महापौर की वोटिंग के बाद पार्षद को वोट नहीं डाल पाए.. जिस पर वोटर्स में नाराजगी देखने को मिली, तो रायपुर में 10 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर खराब EVM बदलकर वोटिंग शुरू कराई गई। धमतरी के रिसाई पारा पोलिंग बूथ पर बीजेपी और निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी के समर्थकों के बीच विवाद हो गया। तीखी नोक-झोंक और धक्का-मुक्की के बाद पुलिस बल तैनात करना पड़ा। बिलासपुर के एक मतदान केंद्र पर प्रत्याशी के समर्थकों की पुलिसकर्मियों से बहस हो गई, जिससे विवाद की स्थिति बनी, तो रायपुर के रविशंकर शुक्ल वार्ड में कई लोगों के नाम वोटर्स लिस्ट से गायब मिले। जिसे लेकर वोटर्स ने पोलिंग बूथ के बाहर प्रदर्शन किया। इसी तरह कवर्धा में हजारों वोटर्स मतदान से वंचित हो गए और अलग अलग वार्डों में इसे लेकर भटके, तो उधर सारंगढ़ की सरसीवा नगर पंचायत में एक पोलिंग बूथ पर शासकीय कर्मचारी पर प्रचार का आरोप लगा। जिसे लेकर बीजेपी प्रत्याशी समर्थकों ने हंगामा कर दिया। वहीं वोटिंग खत्म होने के साथ कांग्रेस और बीजेपी में जीत को लेकर बयानबाजी भी तेज हो गई। कांग्रेस ने जहां नगर निकायों में अपना पिछला प्रदर्शन दोहराए जाने की उम्मीद जताई वहीं बीजेपी ने इस बार पासा पलटने का दावा किया।

छत्तीसगढ़ की जनता अपना फैसला EVM में कैद कर चुकी है। प्रदेश में पहली बार EVM से चुनाव संपन्न हुए और महापौर/अध्यक्ष के साथ वोटर्स ने अपने पार्षदों को भी चुना। अब सबको इंतजार है 15 फरवरी का जब EVM वोटिंग के आंकड़े उगलेंगी और नतीजों के साथ प्रदेश के 10 नगरीय निकायों, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों की तस्वीर साफ हो जाएगी। जिसमें देखने दिलचस्प होगा की कांग्रेस और बीजेपी में से कौन बाजी मारता है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.