Raipur News: पूर्व महिला थाना प्रभारी समेत महिला ASI और महिला आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
FIR filed against former woman police station in-charge: मामला काउंसलिंग के दौरान हुए पति-पत्नी के विवाद से जुड़ा है, जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया कि विवाद की स्थिति में पुलिस स्टाफ ने न केवल उसका पक्ष नहीं सुना, बल्कि गंभीर रूप से मारपीट और गाली-गलौज की।
FIR filed against former woman police station in-charge
- कोतवाली थाना पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
- 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ी गई थी दरियो
रायपुर: FIR filed against former woman police station in-charge, राजधानी रायपुर से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां पूर्व महिला थाना प्रभारी बेदवती दरियों, ASI शारदा वर्मा, और महिला आरक्षक फगेश्वरी कंवर के खिलाफ पीड़िता से मारपीट, गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार का आरोप लगा है। पीड़िता के पति आसिफ अली के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है।
मामला काउंसलिंग के दौरान हुए पति-पत्नी के विवाद से जुड़ा है, जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया कि विवाद की स्थिति में पुलिस स्टाफ ने न केवल उसका पक्ष नहीं सुना, बल्कि गंभीर रूप से मारपीट और गाली-गलौज की। पीड़िता के अनुसार, मारपीट में उसे गले और पीठ पर डंडों से चोटें पहुंचाई गईं, जिसके निशान साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं।
इस मामले में कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इससे पहले पीड़िता द्वारा शिकायत देने के बावजूद मामला दर्ज नहीं किया गया था, जिसके बाद पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली थी।
50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ी गई थी दरियो
उल्लेखनीय है कि महिला थाना प्रभारी रह चुकी बेदवती दरियों पहले भी विवादों में रह चुकी हैं। हाल ही में एसीबी (Anti-Corruption Bureau) ने उन्हें 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। इस पुराने मामले के चलते वह पहले से ही निलंबित चल रही थीं।
फिलहाल, पूरे मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है।

Facebook



