Raipur News: पूर्व महिला थाना प्रभारी समेत महिला ASI और महिला आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

FIR filed against former woman police station in-charge: मामला काउंसलिंग के दौरान हुए पति-पत्नी के विवाद से जुड़ा है, जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया कि विवाद की स्थिति में पुलिस स्टाफ ने न केवल उसका पक्ष नहीं सुना, बल्कि गंभीर रूप से मारपीट और गाली-गलौज की।

Raipur News: पूर्व महिला थाना प्रभारी समेत महिला ASI और महिला आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

FIR filed against former woman police station in-charge

Modified Date: August 3, 2025 / 12:02 pm IST
Published Date: August 3, 2025 11:09 am IST
HIGHLIGHTS
  • कोतवाली थाना पुलिस ने दर्ज की एफआईआर 
  • 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ी गई थी दरियो

रायपुर: FIR filed against former woman police station in-charge, राजधानी रायपुर से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां पूर्व महिला थाना प्रभारी बेदवती दरियों, ASI शारदा वर्मा, और महिला आरक्षक फगेश्वरी कंवर के खिलाफ पीड़िता से मारपीट, गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार का आरोप लगा है। पीड़िता के पति आसिफ अली के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है।

मामला काउंसलिंग के दौरान हुए पति-पत्नी के विवाद से जुड़ा है, जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया कि विवाद की स्थिति में पुलिस स्टाफ ने न केवल उसका पक्ष नहीं सुना, बल्कि गंभीर रूप से मारपीट और गाली-गलौज की। पीड़िता के अनुसार, मारपीट में उसे गले और पीठ पर डंडों से चोटें पहुंचाई गईं, जिसके निशान साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं।

read more:  Malegaon blast case: साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बड़ा खुलासा, मुझ पर मोहन भागवत, मोदी, योगी समेत तमाम बड़े नेताओं का नाम लेने के लिए बनाया दबाव 

 ⁠

इस मामले में कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इससे पहले पीड़िता द्वारा शिकायत देने के बावजूद मामला दर्ज नहीं किया गया था, जिसके बाद पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली थी।

50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ी गई थी दरियो

उल्लेखनीय है कि महिला थाना प्रभारी रह चुकी बेदवती दरियों पहले भी विवादों में रह चुकी हैं। हाल ही में एसीबी (Anti-Corruption Bureau) ने उन्हें 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। इस पुराने मामले के चलते वह पहले से ही निलंबित चल रही थीं।

read more:  Assistant Veterinary Field Officer: छत्तीसगढ़ के इस विभाग में निकली भर्ती, जिले के मूल निवासी को प्राथमिकता

फिलहाल, पूरे मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com