पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दी प्रशासन को चेतावनी, 24 घंटे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर करें कार्रवाई वरना….

Former minister Brijmohan Agarwal warned the administration: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दी चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर अगर एकात्म परिसर में हंगामा करने, कालिफ फेंकने और भाजपा कार्यकर्ताओं का सिर फोड़ने वालों पर कार्यवाही नहीं हुई तो भाजपा सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दी प्रशासन को चेतावनी, 24 घंटे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर करें कार्रवाई वरना….
Modified Date: March 26, 2023 / 04:45 pm IST
Published Date: March 25, 2023 7:19 pm IST

Former minister Brijmohan Agarwal warned the administration: रायपुर। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा एकात्म परिसर में हंगामा करने व कालीख फेंकने , पुतला जलाने और गाली गलौज करने के मामले में आज एकात्म परिसर में रायपुर जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई । इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए एसएसपी कार्यालय का घेराव किया।

एसएसपी के नाम का ज्ञापन सौंपने के बाद पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दी चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर अगर एकात्म परिसर में हंगामा करने, कालिफ फेंकने और भाजपा कार्यकर्ताओं का सिर फोड़ने वालों पर कार्यवाही नहीं हुई तो भाजपा सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी । इसके साथ ही भाजपा द्वारा मोदहापारा थाने में गलीगलौज करने वाले पुलिस वालों पर भी कार्यवाही की मांग की गई है।

वहीं सारंगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज विरोध प्रदर्शन किया। अपने प्रदर्शन में इन्होंने राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका। भारतमाता चौक में भाजपा और युवा मोर्चा के नेता कार्यकर्त्ता इकट्‌ठा हुए, और नारेबाजी करने लगे। जैसे ही राहुल गांधी और सीएम का पुतला फूंकने की कोशिश की गई तो पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की हल्की झड़प हो गई। पुतला फूंकने से पुलिस इन्हें रोक रही थी। भाजपा नेता अपनी बात पर अड़े रहे। कुछ हद तक पुतला जला भी और पीछे से पुलिस ने पानी फेंकना शुरू कर दिया।

 ⁠

दरअसल भाजपा का आरोप है कि शुक्रवार को राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद भाजपा कार्यालय पहुंचकर कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। साथ ही भाजपा प्रदेश कार्यालय के पोस्टर पर कालिख पोती और पथराव भी किया था, जिसके विरोध में आज सारंगढ़ भाजपा द्वारा राहुल गांधी और मुख्यमंत्री का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया! वहीं इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा शहर अध्यक्ष रिंकू तिवारी, जिला महामंत्री राजा गुप्ता, हरिनाथ खूंटे, नंदनी वर्मा, मयूरेश केशरवानी, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

read more: Burhanpur news: रेत माफियाओं की दबंगई.. खनिज अधिकारी पर किया हमला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

read more:  कांग्रेस सरकार ने बढ़ाया अपने राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, 4% इजाफे के साथ DA अब 42 फ़ीसदी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com