Gate Meeting: DRM ऑफिस में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ की गेट मीटिंग, कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर रेल मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Gate Meeting: DRM ऑफिस में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ की गेट मीटिंग, कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर रेल मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Gate Meeting: DRM ऑफिस में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ की गेट मीटिंग, कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर रेल मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Gate Meeting/ Image Credit: IBC24

Modified Date: March 29, 2025 / 11:49 pm IST
Published Date: March 29, 2025 11:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रेलवे मजदूर संघ की ओर से आज रायपुर और बिलासपुर डीआरएम ऑफिस के बाहर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया।
  • कर्मचारियों ने अपनी सभी समस्याओं पर मंच पर आकर चर्चा की।

रायपुर। Gate Meeting:  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ की ओर से आज रायपुर और बिलासपुर डीआरएम ऑफिस के बाहर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। गेट मिटिंग के बाद महाप्रबंधक और डीआरएम के माध्यम से बीकानेर में पारित हुए प्रस्तावों और कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं हेतु रेल मंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत में सभी हेड क्वार्टर से आए हुए कर्मचारियों ने अपनी सभी समस्याओं पर मंच पर आकर चर्चा की और उसके निराकरण के विषय में चर्चा की, इसके बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ के जोनल महामंत्री संतोष पटेल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में सभी मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें प्रमुख तौर पर कर्मचारियों के प्रमोशन का मुद्दा था, जिस पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया ।

Read More: Appointment letters to 7800 candidates: मुख्यमंत्री ने 7800 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी रहे मौजूद

ट्रैक मेंटेनेंस कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ की मांग पर ट्रैक मेंटेनेंस कर्मचारियों को आगामी एक या दो महीने से ही साइकिल भत्ता मिलने का आश्वासन भी दिया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ की मांग पर शहडोल जिले को ट्राइबल घोषित किए जाने पर शहडोल एवं बुढार में कार्य कर्मचारियों को ट्राइबल अलाउंस देने के लिए मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा बोला गया है l इसके अलावा अन्य सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और अधिकारियों द्वारा त्वरित समाधान के लिए बोला गया ।

 ⁠

 

Gate Meeting/ Image Credit: IBC24

Gate Meeting/ Image Credit: IBC24

इधर रायपुर में भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ के प्रतिनिधियों ने DRM को ज्ञापन सौंपा । इस दौरान मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष अभिषेक रेड्डी, मंडल सचिव टाटा बाबु राव और मंडल कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे। रायपुर DRM को सौंपे गए ज्ञापन में कर्मचारियों की निम्नलिखित समस्याओ का उल्लेख किया गया ।

1. रनिंग कर्मचारियों की साइडिंग के रेस्ट रूम का रनिंग रूम के माफिक सुविधा, 01:05 का टिकट ब्रेक ,
3. गैंग मैन की अधिक फुट प्लेट व सेक्शन मे गैंग हॅट प्रदान करने हेतु,
4. कटनी एवं दुर्ग टि टि ई रेस्ट रूम में A C प्रदान करने हेतु,
5. कार्यकारिणी महिलाओ के बच्चे के लिए cretche रुम प्रदान करने हेतु तथा
6. स्पोर्ट्स सेल के लिए बडे रुम की मांग रखी गई ताकि उनकी उपलब्धियों को यह रूम में प्रदर्शित कर सके
7. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ के कार्य करने हेतु एक ऑफिस प्रदान करने हेतु मांग की गई है
8. ऑफिस स्टाफ के किए आधुनिक युग की ऑफिस डेस्क प्रदान करने हेतु
9. सभीं स्टेशनों में स्टाफ रेस्ट रूम प्रदान करने हेतु

Gate Meeting:  वहीं DRM ने संघ के प्रतिनिधियों की बातों को ससौहार्दपूर्ण सुना व सभी समस्याओ को नोट करके यथासंभव समाधान का आश्वासन भी दिया ।


लेखक के बारे में