Government Job Fraud In CG : सरकारी नौकरी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का खुलासा, गिरोह में अधिकारी-कर्मचारी, CGPSC के घोटालेबाज से कनेक्शन
सरकारी नौकरी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का खुलासा...Government Job Fraud In CG: Fraud worth crores exposed in the name of government jobs
Government job fraud in CG : Image Source-IBC24
रायपुर : Government Job Fraud In CG : राजधानी में सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी देवेंद्र जोशी ने पुलिस रिमांड में कई बड़े राज उगले हैं, जिनके अनुसार इस ठगी के गिरोह में रेलवे और पुलिस के कर्मचारियों का भी हाथ था। देवेंद्र जोशी के सहयोगी स्वप्निल दुबे, जो एक रेलकर्मी हैं, को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
Government Job Fraud In CG : इस मामले की गंभीरता तब बढ़ी जब यह जानकारी मिली कि देवेंद्र जोशी छत्तीसगढ़ पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के रिश्ते में साला है। आरोपी देवेंद्र ने डेढ़ करोड़ रुपए ठगने के लिए कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर रसूख का इस्तेमाल किया। देवेंद्र जोशी द्वारा कई पुलिस कर्मचारियों के नाम उगलने के बाद, थाने में दर्ज की गई एफआईआर की जांच में ढील आई है। सिविल लाइन थाना में धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Facebook



