Maithali Thakur CG State Song : लोक गायिका मैथिली ठाकुर की आवाज़ ने बिखेरा जादू, गाया छत्तीसगढ़ का राजगीत, सीएम साय ने सराहा

लोक गायिका मैथिली ठाकुर की आवाज़ ने बिखेरा जादू...Maithali Thakur CG State Song: Folk singer Maithali Thakur's voice spread magic

Maithali Thakur CG State Song : लोक गायिका मैथिली ठाकुर की आवाज़ ने बिखेरा जादू, गाया छत्तीसगढ़ का राजगीत, सीएम साय ने सराहा

Maithali Thakur CG State Song : Image Source-IBC24

Modified Date: January 31, 2025 / 02:28 pm IST
Published Date: January 31, 2025 2:28 pm IST

रायपुर : Maithali Thakur CG State Song  छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” जब प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर की आवाज में गूंजा, तो यह पूरे प्रदेश में खुशी और गर्व का अहसास दिला गया। छत्तीसगढ़ की माटी से जुड़े इस गीत को मैथिली ने अपनी मधुर और सुरों से सजाकर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को नई ऊंचाई दी। मैथिली ठाकुर की सुरीली आवाज ने इस गीत को और भी मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे यह गीत न केवल छत्तीसगढ़ियों के दिलों में बसा है, बल्कि संगीत प्रेमियों के बीच भी बहुत सराहा गया है।

Read More : CG Naxal News: नक्सल संगठन में बड़ा बदला, बटालियन नंबर 1 से माड़वी हिड़मा को हटाया गया, इस बड़े नक्सली को मिली जिम्मेदारी

Maithali Thakur CG State Song  राज्य के मुख्यमंत्री, विष्णु देव साय ने इस शानदार प्रस्तुति के लिए मैथिली ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “हमारा राजकीय गीत पहचान, स्वाभिमान और गौरव है। मैथिली ने इसे बहुत खूबसूरती से प्रस्तुत किया, इसके लिए हम उनके आभारी हैं।”

 ⁠

Maithali Thakur CG State Song  यह प्रस्तुति सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई और लोगों ने इसे गर्व के साथ साझा किया, जिससे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को एक नया मंच मिला। मैथिली ठाकुर की इस प्रस्तुति ने न केवल गीत को बल्कि छत्तीसगढ़ के लोगों के स्वाभिमान और गर्व को भी जीवित किया।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।