Maithali Thakur CG State Song : लोक गायिका मैथिली ठाकुर की आवाज़ ने बिखेरा जादू, गाया छत्तीसगढ़ का राजगीत, सीएम साय ने सराहा
लोक गायिका मैथिली ठाकुर की आवाज़ ने बिखेरा जादू...Maithali Thakur CG State Song: Folk singer Maithali Thakur's voice spread magic
Maithali Thakur CG State Song : Image Source-IBC24
रायपुर : Maithali Thakur CG State Song छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” जब प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर की आवाज में गूंजा, तो यह पूरे प्रदेश में खुशी और गर्व का अहसास दिला गया। छत्तीसगढ़ की माटी से जुड़े इस गीत को मैथिली ने अपनी मधुर और सुरों से सजाकर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को नई ऊंचाई दी। मैथिली ठाकुर की सुरीली आवाज ने इस गीत को और भी मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे यह गीत न केवल छत्तीसगढ़ियों के दिलों में बसा है, बल्कि संगीत प्रेमियों के बीच भी बहुत सराहा गया है।
Maithali Thakur CG State Song राज्य के मुख्यमंत्री, विष्णु देव साय ने इस शानदार प्रस्तुति के लिए मैथिली ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “हमारा राजकीय गीत पहचान, स्वाभिमान और गौरव है। मैथिली ने इसे बहुत खूबसूरती से प्रस्तुत किया, इसके लिए हम उनके आभारी हैं।”
छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, विरासत, छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति मर्मस्पर्शी स्नेह को प्रस्तुत करता हमारा राजकीय गीत हमारे स्वर्णिम प्रदेश की पहचान, स्वाभिमान और हमारा गौरव है।
मैथिली जी आपने बहुत ही सुरीली आवाज में बेहद खूबसूरती के साथ इस राजगीत को प्रस्तुत किया है।
आपका छत्तीसगढ़… https://t.co/lcRRDuynrd
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 31, 2025
Maithali Thakur CG State Song यह प्रस्तुति सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई और लोगों ने इसे गर्व के साथ साझा किया, जिससे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को एक नया मंच मिला। मैथिली ठाकुर की इस प्रस्तुति ने न केवल गीत को बल्कि छत्तीसगढ़ के लोगों के स्वाभिमान और गर्व को भी जीवित किया।

Facebook



