महान क्रिकेटर कपिल देव पहुंचे रायपुर, NH गोयल वर्ल्ड स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल
एनएच गोयल वर्ल्ड स्कूल के कार्यक्रम को पंचतत्व थीम पर आयोजित किय जा रहा है। जहां वे स्कूल के वार्षिक समारोह में शामिल होंगे।
Kapil Dev reached in annual function of NH Goyal World School
Kapil Dev reached in annual function of NH Goyal World School: रायपुर। भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों तक पहुंचाने वाले और देश को 1983 में पहला विश्वकप दिलाने वाले महान क्रिकेटर कपिल देव आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। कपिल देव राजधानी रायपुर में एनएच गोयल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल होने पहुंचे हुए हैं। उनके आगमन पर रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर ही उनका स्वागत किया गया है, कपिल देव एनएच गोयल स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर! विधानसभा चुनाव 2023 से पहले चार विधायक भाजपा में शामिल, इन दो पार्टियों को झटका
एनएच गोयल वर्ल्ड स्कूल के कार्यक्रम को पंचतत्व थीम पर आयोजित किय जा रहा है। जहां वे स्कूल के वार्षिक समारोह में शामिल होंगे।

Facebook



