Heroin trafficking raipur : रायपुर में हेरोइन तस्करी का भंडाफोड़, पंजाब से रायपुर तक नशे का धंधा, 18 लाख की हेरोइन जब्त
% गुढ़ियारी में हेरोइन तस्करी का पर्दाफाश, युवक-युवती गिरफ्तार...Heroin trafficking Raipur: Heroin smuggling busted in Gudhiyari...
Heroin trafficking Raipur: IBC24
रायपुर : Heroin trafficking raipur छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे के तस्कर सक्रिय हो गए हैं। विशेषकर पंजाब से हेरोइन (चिटटा) का तस्करी कर राजधानी में लाने का मामला सामने आया है। रायपुर पुलिस ने इस गंभीर मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया। पुलिस को जानकारी मिली थी कि पंजाब से तस्कर हेरोइन को रायपुर में लाकर शहर के विभिन्न स्थानों पर वितरित करने की योजना बना रहे थे।
Heroin trafficking raipur इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया और शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 4 पुरुष और 2 महिला शामिल हैं। सभी आरोपी पंजाब के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से 201.31 ग्राम हेरोइन (चिटटा) बरामद की, जिसकी कीमत 18,20,156 रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ जारी है।

Facebook



