#SarkaronIBC24: प्रदेश में हो रही MLA फंड की बंदरबांट? बीजेपी ने कांग्रेस का सियासी प्रोपेगेंडा बताया.. जानें पूरी खबर

#SarkaronIBC24: कांग्रेसी विधायकों ने इसकी शिकायत राज्य के CM से की है। सत्ता पक्ष के नेता कांग्रेस के इन आरोपों को सियासी प्रोपेगेंडा बताकर पलटवार कर रहे हैं, क्या वाकई MLA फंड की बंदरबांट हो रही है।

#SarkaronIBC24: प्रदेश में हो रही MLA फंड की बंदरबांट? बीजेपी ने कांग्रेस का सियासी प्रोपेगेंडा बताया.. जानें पूरी खबर
Modified Date: August 1, 2024 / 11:49 pm IST
Published Date: August 1, 2024 11:48 pm IST

रायपुर। #SarkaronIBC24 प्रदेश में एकबार फिर जनहित और क्षेत्र के विकास को मुद्दा बनाकर पक्ष-विपक्ष में बहस छिड़ गई है। विपक्ष का आरोप है कि प्रदेश के प्रभारी मंत्री स्थानीय विधायक के प्रस्तावों को छोड़कर अपने कार्यकर्ताओं को निजी तौर पर लाभ पहुंचाने वाली अनुंशसाएं कर रहे हैं । जिससे क्षेत्र का विकास अवरूद्ध हो रहा है। कांग्रेसी विधायकों ने इसकी शिकायत राज्य के CM से की है। सत्ता पक्ष के नेता कांग्रेस के इन आरोपों को सियासी प्रोपेगेंडा बताकर पलटवार कर रहे हैं, क्या वाकई MLA फंड की बंदरबांट हो रही है।

छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में खर्च करने के लिए 4-4 करोड रुपए की राशि मिलती है। इसमें से एक करोड रुपए की राशि पर संबंधित जिलों के प्रभारी मंत्री द्वारा अनुशंसा की जाती है। अब इसी राशि को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने जिलों के प्रभारी मंत्रियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तक किए है।

कांग्रेस विधायकों का कहना है की एक करोड़ रूपए की राशि के लिए हमनें जो प्रस्ताव तैयार किए हैं। उस पर प्रभारी मंत्री हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण उनके विधानसभा में विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। वही कुछ जगहों पर भाजपा के जिला और मंडल अध्यक्षों के लेटर पैड पर प्रभारी मंत्री अनुशंसा कर रहे है। कांग्रेस विधायकों ने बताया कि जनसंपर्क निधि की 10 लाख रुपए की राशि भी प्रभारी मंत्रियों द्वारा स्वीकृति नहीं होने से क्षेत्र की जनता को परेशान होना पड़ रहा है।

 ⁠

read more: Rape News : घूमाने के बहाने लड़की को ले गया रिक्शा चालक, मौका पाकर कर दिया रेप, फिर भी नहीं भरा मन तो किया ऐसा काम

read more:  CM Sai in Bastar: साय सरकार फिर शुरू करने जा रही हैं यह दो योजनाएं.. लाखों बेटियां सीधे होंगी लाभान्वित, बस्तर से किया बड़ा ऐलान

मामले पर अब सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है की प्रभारी मंत्रियों को यह राशि कांग्रेस विधायकों को दिया जाना चाहिए। ताकि क्षेत्र का विकास हो सके। प्रभारी मंत्री इस राशि का बंदरबांट करते हुए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत लाभ पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस के इन आरोपों को राजनीतिक बताते हुए संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप का कहना है कि प्रभारी मंत्री यह राशि अपने विधानसभा में नहीं ले जा रहे है। बल्कि इस विधानसभा में जनप्रतिनिधियों की मांग पर अनुशंसा कर रहे हैं। यह प्रभारी मंत्री का स्वविवेक है कि वह राशि किसकी मांग के आधार पर किन्हें राशि स्वीकृत करेंगे।

विधायक निधि की राशि में प्रभारी मंत्रियों की अनुशंसा को लेकर इस तरह का आरोप कोई नया नहीं है। इससे पहले भी प्रभारी मंत्री की अनुशंसा निधि को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगते रहे हैं। लेकिन ऐसे कामों से क्षेत्र के विकास प्रभावित होते हैं। ऐसे में प्रभारी मंत्रियों और किसी भी पार्टी के विधायकों के बीच आपसी सामंजस्य दिखना चाहिए। ताकि संबंधित विधानसभा का विकास किया जा सके।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com