IT Raid Big Update: रायपुर, गोंदिया समेत 22 ठिकानों पर आईटी की दबिश.. सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप सहित इन ठिकानों पर जांच में जुटे सैकड़ों अधिकारी

IT Raid Big Update: रायपुर, गोंदिया समेत 22 ठिकानों पर आईटी की दबिश.. सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप सहित इन ठिकानों पर जांच में जुटे सैकड़ों अधिकारी

IT Raid Big Update: रायपुर, गोंदिया समेत  22 ठिकानों पर आईटी की दबिश.. सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप सहित इन ठिकानों पर जांच में जुटे सैकड़ों अधिकारी

IT Raid Big Update| Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 29, 2025 / 10:46 am IST
Published Date: January 29, 2025 10:46 am IST

IT Raid Big Update: रायपुर। आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ में 29 जनवरी की सुबह-सुबह रायपुर समेत दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर के साथ गोंदिया, कोकीनाडा समेत कुल 22 ठिकानों पर दबिश दी है।

Read More : Saurabh Sharma Case Latest Update : सौरभ शर्मा केस में बड़ा अपडेट.. सहयोगी शरद जायसवाल को आज कोर्ट में पेश कर सकती है लाकायुक्त पुलिस, खुल सकते हैं कई राज 

बता दें कि, सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप, रायपुर के राजीव नगर स्थित घर, जवाहर मार्केट स्थित ऑफिस, राठौर चौक स्थित गोदाम और रिंगरोड स्थित जगुआर शोरूम समेत भनपुरी स्थित राइस मिल पर दबिश दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, लगभग 200 आयकर अधिकारियों की टीमों ने रामसागरपारा, राठौर चौक ,जवाहर मार्केट स्थित कारोबारियों के घर और ऑफिसों में IT ने रेड मारी है।

 ⁠

Read More : CG Nikay Chunav 2025: नगर पंचायत चुनाव से पहले ही इस वार्ड में छाया भगवा रंग, भाजपा प्रत्याशी ने हासिल की जीत 

दरअसल, बड़ी कर चोरी की शिकायत मिलने के बाद दी दबिश का कार्रवाई की जा रही है। इन स्थानों पर जांच की जा रही है। आईटी के अधिकारी दस्तावेजों और तकनीकी साक्ष्यों की जांच में जुटे हुए हैं। हालांकि, मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के हवाले से खबर की पुख्ता जानकारी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में