Kawasi Lakhma Statement: ‘बृजमोहन अग्रवाल अपने आप को छत्तीसगढ़ का डॉन समझते थे, साय सरकार ने डॉन को बिल्ली बना दिया है’: पूर्व मंत्री कवासी लखमा
Kawasi Lakhma Statement: 'बृजमोहन अग्रवाल अपने आप को छत्तीसगढ़ का डॉन समझते थे, साय सरकार ने डॉन को बिल्ली बना दिया है': पूर्व मंत्री कवासी लखमा
Kawasi Lakhma Statement
रायपुर।Kawasi Lakhma Statement: लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज कर सांसद बन चुके प्रदेश के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बीते दिनों मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि, मंत्री तो मैं छह माह तक रह सकता हूं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिस दिन कहेंगे, उसी दिन इस्तीफा दे दूंगा। इसके साथ ही उन्होंने इस्तीफा देने के सवाल पर कहा था कि, इसका फैसला पार्टी करेगी। अब उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है।
बृजमोहन अग्रवाल के इस बयान पर पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने तंज कसते हुए कहा कि, अब भाजपा के अंदर आंदोलन हो रहा है। बृजमोहन अग्रवाल अपने को छत्तीसगढ़ का डॉन समझते थे वे अब न घर के हुए और न घाट का हुए। इसके साथ ही लखमा ने कहा कि, साय सरकार ने डॉन को बिल्ली बना दिया है, साय सरकार बृजमोहन को कहीं नहीं छोड़ने वाला है।
Kawasi Lakhma Statement: पूर्व मंत्री कवासी लखमा के इन बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है। बता दें कि बृजमोहन इस वक्त रायपुर दक्षिण से विधायक और साय सरकार में मंत्री हैं। लोकसभा चुनाव जीतकर वे रायपुर से सांसद बन चुके हैं। पहले ये माना जा रहा था कि मोदी कैबिनेट में उन्हें जगह मिलेगी और वे केंद्र में मंत्री बनेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



