छत्तीसगढ़ आएंगी मैथिली ठाकुर, राम नाम की महिमा बताएंगे कैलाश खेर…
छत्तीसगढ़ आएंगी मैथिली ठाकुर, राम नाम की महिमा बताएंगे कैलाश खेर : Maithili Thakur will come to Chhattisgarh, Kailash Kher will tell the glory of the name of Ram...
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अक्षय तृतीया (अक्ती) के पावन अवसर पर भगवान राम के ननिहाल और माता कौशल्या की नगरी चंदखुरी में ’माता कौशल्या महोत्सव’ का शुभारंभ किया। कौशल्या महोत्सव कार्यक्रम के लिए भव्य और आकर्षक मंच बनाया गया है। आस्था और भक्ति से ओतप्रोत इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ सहित देश के ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुती देंगे। महोत्सव की गरिमा को बढ़ाने के लिए देश की मशहूर युवा क्लासिकल सिंगर मैथिली ठाकुर और देश के प्रख्यात गायक पद्म कैलाश खेर भी प्रभु श्री राम के ननिहाल चंदखुरी आएंगे।
यह भी पढ़े : World Book and Copyright Day : आज मनाया जा रहा है विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस, जानें इससे जुड़ा इतिहास और महत्व
क्लासिकल गानों के लिए मशहूर मैथिली ठाकुर माता कौशल्या महोत्सव के दूसरे दिन यानि आज अपनी प्रस्तुति देंगी वहीं कैलाश खेर महोत्सव के आखिरी दिन 24 अप्रैल को दर्शकों के सामने अपनी प्रस्तुति देंगे। देश के इन दो सुप्रसिद्ध कलाकारों ने चंदखुरी के महत्व को देखते हुए बिना एक पल गंवाए ही यहां आने के लिए अपनी सहमति दे दी है। माता कौशल्या महोत्सव के पहले दिन मुंबई की मशहूर भजन गायक कविता पौडवाल ने अपनी प्रस्तुति दी थी।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा माता कौशल्या की जन्मभूमि चंदखुरी के वैभव को विश्व पटल पर स्थापित करने प्रदेश की कला, संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देने, महिला सशक्तिकरण, कार्यशील कलाकारों के संरक्षण, संवर्धन एवं कला दलों के सतत् विकास हेतु इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर माता कौशल्या महोत्सव मनाने की घोषणा की थी। छत्तीसगढ़ में स्थित माता कौशल्या मंदिर पूरे देश में एक मात्र प्राचीन मंदिर है।

Facebook



