राजधानी में धूमधाम से मनाया जा रहा मकर संक्रांति का पर्व, लोगों में दिख रहा पतंगबाजी को लेकर उत्साह, दुकानों में लगी भीड़
Makar Sankranti festival in Raipur : मकर संक्रांति का पर्व इस बार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पर्व में पतंग उड़ाने की परंपरा रही है
Makar Sankranti
रायपुर : Makar Sankranti festival in Raipur : मकर संक्रांति का पर्व इस बार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पर्व में पतंग उड़ाने की परंपरा रही है, लेकिन पिछले दो साल में कोरोना के कारण लोग खुलकर पतंगबाजी भी नहीं कर पाए, इस बार कोरोना का असर नहीं है। इसलिए लोगों में मकर संक्रांति पर्व मनाने के लिए पतंग उड़ाने को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।
दुकानों में लगी है भीड़
Makar Sankranti festival in Raipur : शहर के पतंग-मांझा दुकानों पर खरीदारों की भीड़ नजर आ रही है। बच्चाें से लेकर बड़े भी पतंग-मांझा खरीदते हुए नजर आ रहे है। इस बार बाजार में पीएम मोदी, कार्टून किरदारों, फिल्मी कलाकारों, क्रिकेटरों की तस्वीरों से सजी पतंगें बाजार में उपलब्ध हैं। समय के साथ पतंगों का आकार व डिजाइन भी बदल रहा है। पतंगों के बाजार में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी पतंग भी आई है। पंजाबी गायक, पुष्पा फिल्म के पोस्टर समेत आदि की तस्वीरों से सजी पतंगें भी बाजार में उतारी गई हैं।
सबसे ज्यादा डिमांड है इस पतंग की
Makar Sankranti festival in Raipur : दुकानों पर प्लास्टिक पन्नी, कागज एवं कपड़े की पतंग भी मिल रही हैं, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा डिमांड प्लास्टिक पन्नी से बनी पतंग की है। इसकी वजह कागज और कपड़े की कीमत की तुलना में इसकी कीमत कम है। कपड़े से बनी पतंग सबसे महंगी है। जिसके कारण लोग कपड़े की पतंग कम खरीद रहे हैं, थोक एवं चिल्हर पतंग-मांझा दुकान के व्यापारी बताते हैं कि 3 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक की पतंग बाजारों में उपलब्ध हैं।

Facebook



