‘ये चीते क्या नांगर जोतेंगे’? MP में चीता लाने पर मंत्री लखमा का बड़ा बयान

मध्यप्रदेश में चीते लाने को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा इनका काम एक ही है कभी चीता लाओ, कभी कोई पंडित लाओ, और देश को बांटने का काम करो। उन्होंने कहा कि ये चीता चीता क्या कर रहे हैं, चीता से क्या नागर जोतेंगे।

‘ये चीते क्या नांगर जोतेंगे’? MP में चीता लाने पर मंत्री लखमा का बड़ा बयान
Modified Date: February 18, 2023 / 02:45 pm IST
Published Date: February 18, 2023 2:29 pm IST

Minister Lakhma’s big statement on bringing cheetah to MP

रायपुर। बीजेपी के टारगेट किलिंग को लेकर मंत्री कवासी लखमा का बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि क्या बीजेपी के उन नेताओं ने कभी सुरक्षा मांगी थी? किसी ने सुरक्षा के लिए आवेदन किया हैं ? वे सुरक्षा मांगेंगे तो उन्हे देंगे। बीजेपी के समय में तो केदार कश्यप के भाई को नक्सलियों ने मारा था, महेश गागड़ा, केदार कश्यप सबको सुरक्षा है। लखमा ने कहा कि सात सौ ग्राम हटाने वाले, तीन सौ घर जलाने वाले आज इस तरह की बात कर रहे हैं।

वहीं मध्यप्रदेश में चीते लाने को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा इनका काम एक ही है कभी चीता लाओ, कभी कोई पंडित लाओ, और देश को बांटने का काम करो। उन्होंने कहा कि ये चीता चीता क्या कर रहे हैं, चीता से क्या नागर जोतेंगे। हमारे नेता राहुल गांधी देश को जोड़ने का काम करते हैं। ये बेरोजगारी, महंगाई पर बात नहीं करेंगे, अडानी पर यदि लोकसभा में प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी बोला हो तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।

वहीं वीएचपी की यात्रा को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि साधु आ रहे हैं वो झुग्गी झोपड़ी में जाएंगे वे महंगाई, रोजी रोटी और जीएसटी पर बात करेंगे तो स्वागत है। वो झुग्गी झोपड़ी के लोगों को बताएं कि महंगाई कितनी बढ़ी, पेट्रोल सौ रुपए पार हो गया, ये सब करें तो स्वागत है नहीं तो ये फर्जी राजनीति न करें।

 ⁠

read more:  रमेश बैस ने मराठी भाषा में ली गवर्नर पद की शपथ, महाराष्ट्र के 22वें राज्यपाल होंगे दिग्गज राजनीतिज्ञ बैस

read more:  ‘जो राम और हनुमान का नहीं वो किसी काम का नहीं’, अमरावती सांसद ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com