Minister Laxmi Rajwade Meeting: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की दो टूक.. महतारी वंदन, मातृ वंदना जैसी योजनाओं में गड़बड़ी की तो सख्त कार्रवाई.. विभागीय बैठक में दिए जरूरी निर्देश

Minister Laxmi Rajwade Meeting Update | Image- Laxmi Rajwade X Handle
Minister Laxmi Rajwade Meeting Update : रायपुर: महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मंत्रालय के महानदी भवन में महिला बाल विकास विभाग के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने पोषण ट्रैकर में शत प्रतिशत एंट्री नहीं करने वाले अधिकारियों के वेतन से अंतर की राशि का भुगतान करने के निर्देश भी दिए।
आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण और पोषण आहार की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश
मंत्री ने अधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्रों का सतत आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि हितग्राहियों को दिए जा रहे पोषण-आहार और अन्य सुविधाओं की नियमित जांच हो और उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए विभागीय कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी दी।
एकीकृत बाल विकास सेवाओं का प्रभावी क्रियान्वयन
Minister Laxmi Rajwade Meeting Update : लक्ष्मी राजवाड़े ने एकीकृत बाल विकास सेवाओं को धरातल पर कारगर तरीके से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की अन्य कल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं और बच्चों को योजनाबद्ध तरीके से लाभ पहुंचाया जाए। इसके लिए जनजागरूकता लाने, सेवाओं की गुणवत्ता और सेवाओं के विस्तार हेतु प्रभावी पहल की जाए।
महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ सभी हितग्राहियों को मिलना सुनिश्चित करें
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला बाल विकास विभाग की महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, रेडी-टू-ईट, नोनी सुरक्षा योजना, शुचिता योजना, बाल सन्दर्भ, नियद नेल्ला नार और प्रधानमंत्री जनमन योजना का लाभ सभी हितग्राहियों को मिले। उन्होंने महतारी वंदन योजना की सभी पात्र हितग्राहियों के बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन हितग्राहियों की मृत्यु हो गई हो, उनके आवेदन को निरस्त किया जाए।
स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण और पोषण शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश
Minister Laxmi Rajwade Meeting Update : लक्ष्मी राजवाड़े ने गर्भवती, शिशुवती माताओं, बच्चों और किशोरी बालिकाओं का नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण और वजन लेने के निर्देश दिए। वहीं स्कूल पूर्व प्रारंभिक शिक्षा, पूरक पोषण आहार और पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा को परिणाममूलक बनाने के लिए संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की बात कही।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के सही लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने की दिशा में निर्देश
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में सही लाभार्थी को लाभ मिले, इसके लिए आवेदन प्राप्त कर अधिकारियों को उसका सत्यापन करना चाहिए ताकि वास्तविक व्यक्ति को लाभ मिले।
आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन और निरीक्षण की प्रक्रिया
लक्ष्मी राजवाड़े ने आंगनबाड़ी केंद्रों को समय से खोलने और बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुपरवाइजर को नियमित रूप से आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण करने के लिए कहा। साथ ही सभी आंगनबाड़ियों में पोषण वाटिका बनाकर हरी सब्जियां तथा फलदार वृक्ष लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजनांतर्गत निर्धन महिलाओं को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
महिला सशक्तिकरण योजनाओं के तहत जागृति शिविर और दिशा दर्शन योजना की समीक्षा
Minister Laxmi Rajwade Meeting Update : बैठक में जागृति शिविर और दिशा दर्शन योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक महिलाओं को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, मिशन वात्सल्य, बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण की स्वीकृति, संचालित एवं प्रगतिरत भवनों की समीक्षा की गई।
बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में विभाग की सचिव शम्मी आबिदी, संचालक जनमेजय महोबे, और विभाग के संचालनालय एवं जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे।