Bhavna Bohra on Radhika Khera: ‘किसी “कका” या उसके विशेष मोह “दुशील” से डरने की कोई जरूरत नहीं’, राधिका खेड़ा के साथ हुए दुर्व्यवहार पर बोलीं विधायक भावना बोहरा
Bhavna Bohra on Radhika Khera: 'किसी “कका” या उसके विशेष मोह “दुशील” से डरने की कोई जरूरत नहीं', राधिका खेड़ा के साथ हुए दुर्व्यवहार पर बोलीं विधायक भावना बोहरा
Bhavna Bohra on Radhika Khera
रायपुर। कांग्रेस की नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा के साथ रायुपर के राजीव भवन में हुई बहस का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। राधिका खेड़ा के मामले को लेकर लगातार बीजेपी के दिग्गज एक्स पर पोस्ट कर रहे हैं। वहीं, अब भाजपा की विधायक भावना बोहरा ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है।
Read more: राधिका खेड़ा से दुर्वव्यहार पर बोले पवन खेड़ा, किसने क्या गलत बोला होगी इसकी जांच
विधायक भावना बोहरा ने पोस्ट में लिखा- “बहन @Radhika_Khera जी, हमारा छत्तीसगढ़ भांचा राम का ननिहाल हैं और यहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए “मोदी जी की गारंटी” है। आप निर्भीक रहिए, जब तक छत्तीसगढ़ में कमल खिला हुआ है, तब तक किसी “कका” या उसके विशेष मोह “दुशील” से डरने की आपको कोई ज़रूरत नहीं है। आपकी इस लड़ाई में भले अपनी आत्मा को गिरवी रख चुके कांग्रेसी आपके साथ आये या न आए हम सभी आपके साथ खड़े हैं।
बहन @Radhika_Khera जी, हमारा छत्तीसगढ़ भाँचा राम का ननिहाल हैं और यहाँ महिलाओं की सुरक्षा के लिए “मोदी जी की गारंटी” है।
आप निर्भीक रहिए, जब तक छत्तीसगढ़ में कमल खिला हुआ है, तब तक किसी “कका” या उसके विशेष मोह “दुशील” से डरने की आपको कोई ज़रूरत नहीं है। आपकी इस लड़ाई में भले… https://t.co/wMh8PsaxWC
— Bhawna Bohra (Modi Ka Parivar) (@BhawnaBohrabjp) May 2, 2024
Read more: All Liquor Shops Closed: मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर… दो दिन बंद रहेगी सभी शराब दुकानें, आदेश जारी
राधिका खेड़ा मामले में मंत्री केदार कश्यप ने भी ट्वीट कर कहा, कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ घटित दुर्व्यवहार की घटना निंदनीय है। आपको कानूनी मदद दी जाएगी। अपने साथ हुए अन्याय और दुर्व्यवहार के लिए किसी भी थाने में आप FIR दर्ज करें। भाजपा की सरकार महिलाओं के लिए कानून का राज स्थापित करती है।

Facebook



