अब हर विधानसभा में संकल्प शिविर करेगी कांग्रेस, युवाओं को मिलेगा मौका, बनाई गई इस तरह की रणनीति
chhattisgarh congress : कांग्रेस हर विधानसभा में संकल्प शिविर करेगी। प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प शिविर आयोजित किए जाएंगे।
रायपुर। कांग्रेस अब हर विधानसभा में संकल्प शिविर करेगी। प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प शिविर आयोजित किए जाएंगे। वहीं सभी 90 विधानसभा में 75 किलोमीटर की पदयात्रा भी की जाएगी। पदयात्रा को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी। मामले में उदयपुर प्रस्ताव को सख्ती से लागू करने की तैयारी की जा रही है।
read more: मध्यप्रदेश के नौगांव में अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
विधानसभा की शिविर में विधायक, स्थानीय पदाधिकारी शामिल होंगे। इन विधानसभा में 90 से 180 दिनों में रिक्त पदों पर नियुक्ति पूर्ण करने का भी लक्ष्य भी रखा गया है। निचले स्तर की समितियों में ज्यादातर जिम्मेदारी युवाओं को दिए जाने की तैयारी है।

Facebook



