CM Vishnudeo Sai Requested Visitors: नववर्ष पर सीएम साय ने आगंतुकों से किया अनुरोध, कहा- ‘केवल एक पुष्प…’
CM Vishnudeo Sai Requested Visitors: नववर्ष पर सीएम साय ने आगंतुकों से किया अनुरोध, कहा- केवल एक पुष्प देकर मिलें...
CM Vishnudeo Sai News
रायपुर। नए साल का आगमन हो चुका है। सभी एक-दूसरे को अलग-अलग तरीके से नववर्ष की बधाई दे रहे हैं। इसी बीच प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नव-वर्ष के उपलक्ष्य पर उनसे भेंट करने आए आगंतुकगण से आह्वान एवं अनुरोध किया है।
सीएम विष्णुदेव साय ने आगंतुकगण से आह्वान करते हुए कहा, कि केवल एक पुष्प देकर मिलें। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आगंतुक अनावश्यक रूप से बड़े पुष्प-गुच्छ देने से बचकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक संदेश दें।

Facebook



