On the second anniversary of 'Godhan Nyay Yojana', CM Bhupesh Baghel

‘गोधन न्याय योजना‘ की दूसरी सालगिरह पर सीएम भूपेश बघेल ने हितग्राहियों को दी बड़ी सौगात, खाते में ट्रांसफर की इतनी राशि

Second anniversary of 'Godhan Nyay Yojana' :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ‘गोधन न्याय योजना‘

Edited By :   Modified Date:  December 19, 2022 / 01:34 AM IST, Published Date : December 19, 2022/1:34 am IST

रायपुर : Second anniversary of ‘Godhan Nyay Yojana’ :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ‘गोधन न्याय योजना‘ की दूसरी सालगिरह पर गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में 48वीं किश्त की राशि के रूप में 7 करोड़ 48 लाख रूपए की राशि का ऑनलाइन भुगतान किया। सीएम बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिला स्व-सहायता समूहों तथा सहकारी समितियों को वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय पर बोनस दिया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। महिला समूहों को प्रति किलो वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय पर 01 रुपए तथा सहकारी समितियों को 10 पैसे का बोनस मिलेगा।  〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े : दहेज के दानव ने छीन ली एक और जिंदगी, प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने लगाई फांसी 

कम्पोस्ट के लिए महिला समूहों को दिया जाएगा बोनस

Second anniversary of ‘Godhan Nyay Yojana’ :  सीएम बघेल ने आगे ने कहा कि 07 जुलाई 2022 तक बिक चुके कम्पोस्ट के लिए महिला समूहों को बोनस के रूप में 17 करोड़ 64 लाख रुपए तथा सहकारी समितियों को 01 करोड़ 76 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री बघेल द्वारा आज गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में अंतरित की गई राशि में एक जुलाई से 15 जुलाई तक राज्य के गौठानों में पशुपालकों, ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय किए गए गोबर के एवज में 2.69 करोड़ रूपए भुगतान, गौठान समितियों को 2.88 करोड़ और महिला समूहों को 1.91 करोड़ रूपए की लाभांश राशि का भुगतान शामिल है।

यह भी पढ़े : आम जनता को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार ने पेट्रोल-डीजल को लेकर किया ये बड़ा ऐलान, कम होगी कीमत 

हरेली तिहार से होगा गोधन न्याय योजना का विस्तार

Second anniversary of ‘Godhan Nyay Yojana’ : गोबर खरीदी के एवज में आज किए गए भुगतान की राशि को मिलाकर अब तक 153.44 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। इसी तरह योजना के तहत अब तक गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 147.99 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि 28 जुलाई को हरेली तिहार से गोधन न्याय योजना का विस्तार करते हुए गोबर के साथ-साथ गौ-मूत्र की खरीदी 4 रुपए प्रति लीटर की दर प्रस्तावित की गई है।

 

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें