OP Chaudhary News: न थके, न रुके.. मंत्री बनने के बाद भी दे रहे हैं PSC एस्पिरेंट्स को कोचिंग.. तस्वीर देख आप भी कहेंगे ‘वाह ओपी वाह’..
OP Chaudhary News
रायपुर: प्रदेश के नए वित्त मंत्री ओपी चौधरी के जीवन में आएं बदलाव को महसूस किया जा सकता हैं। कल तक भाजपा के महामंत्री रहे ओपी आज रायगढ़ के विधायक और प्रदेश के वित्त मंत्री बन चुके हैं। जाहिर हैं उनका वक्त जितना कीमती होगा उनका दिन उतना ही व्यस्त। वह अब बैठकों में जाते है। हर दिन अफसरों से घिरे रहते हैं, प्रदेश के वित्त व्यवस्था को समझते हैं। वित्तमंत्री होने के नाते हर मंत्रालय और हर विभाग के वित्तीय हालत पर मंथन उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी भी हैं। इस तरह पैसे के प्रबंधन में जुटे क्या ओपी चौधरी के पास खुद या परिवार के लिए वक़्त बाकी रह पाता होगा? शायद नहीं। लेकिन उन्होंने जो फिलहाल तस्वीरें साझा की हैं उससे यह समझा जा सकता हैं कि वह अपने स्टूडेंट्स और एस्पिरेंट्स को वक़्त देना नहीं भूल रहे।
दरअसल फाइनेंस मिनिस्टर ओपी चौधरी ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने बताया हैं “कल रात में समय निकालकर यात्रा के दौरान कक्षाएं ली तथा अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करते हुए सिविल सर्विसेज की तैयारी से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। “संकल्प कोचिंग सेंटर” दिल्ली द्वारा युवाओं को न्यूनतम शुल्क पर यूपीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग प्रदान की जाती है।
CM Sai In Rajim: राजिम को लेकर CM साय का कांग्रेस पर हमला.. नाम बदलने को लेकर पहले ही मची है रार
विगत कुछ वर्षों में संकल्प देश भर में अग्रणी सिविल सेवा कोचिंग संस्थानों में से एक के रूप में उभरा है। यहाँ प्रशासनिक अधिकारियों एवं अन्य प्राध्यापकों द्वारा प्रतिदिन नियमित रूप से इन परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है। मैं उन सभी सम्मानीय जनों का आभार व्यक्त करना चाहता हूँ जो युवाओं के स्वर्णिम भविष्य निर्माण हेतु निष्ठापूर्वक अपना योगदान दे रहे हैं।”
कल रात में समय निकालकर यात्रा के दौरान कक्षाएं ली तथा अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करते हुए सिविल सर्विसेज की तैयारी से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
“संकल्प कोचिंग सेंटर” दिल्ली द्वारा युवाओं को न्यूनतम शुल्क पर यूपीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की… pic.twitter.com/6PwaZVr4Qr
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) January 7, 2024

Facebook



