Airports Shut Down Today: उड़ाने ठप्प.. एयरपोर्ट पर फंसे पैसेंजर्स को खाना-पानी देगी सरकार, इधर रायपुर में हाथ से लिख रहे बोर्डिंग पास..

Airports Shut Down Today: उड़ाने ठप्प.. एयरपोर्ट्स पर फंसे पैसेंजर्स को खाना-पानी देगी सरकार, इधर रायपुर में हाथ से लिख रहे बोर्डिंग पास

Airports Shut Down Today: उड़ाने ठप्प.. एयरपोर्ट पर फंसे पैसेंजर्स को खाना-पानी देगी सरकार, इधर रायपुर में हाथ से लिख रहे बोर्डिंग पास..

Raipur Airport Shut Down Live Updates | Airports Shut Down Today | रायपुर एयरपोर्ट उड़ान समाचार लाइव

Modified Date: July 19, 2024 / 08:09 pm IST
Published Date: July 19, 2024 8:09 pm IST

रायपुर: माइक्रोसाफ्ट के सर्वर डाउन होने से बैंक और दुनिया भर के ऑनलाइन मार्केट, इमरजेंसी सर्विसेस पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव विमान सेवा पर देखने को मिला हैं। भारत समेत दुनियाभर की एयरपोर्ट्स से उड़ानों को रद्द कर दिया गया हैं और यात्री फंसे हुए है।

Read More: Sai Cabinet Ke Faisle : कृषक कल्याण के लिए अपनी कमाई का 10 फ़ीसदी हिस्सा सरकार को देगा मंडी बोर्ड, साय कैबिनेट की बैठक में लिया गया बड़ा निर्णय

Raipur Airport Shut Down Live Updates

सरकार करेगी मदद

 ⁠

वही क्लाउड सर्विसेज के ठप हो जाने के चलते भारतीय एयरपोर्ट और एयरलाइन्स भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि हमने एयरपोर्ट और एयरलाइन्स को निर्देश दिए हैं कि वह लोगों को खाना-पानी और बैठने की जगह उपलब्ध कराएं। हम जनता की परेशानी को समझ रहे हैं और इसका समाधान निकालने में जुटे हुए हैं।

रायपुर में भी फंसे यात्री

अन्य जगहों की तरह यहां रायपुर की उड़ानों पर भी असर देखें को मिल रहा है। बताया गया है कि फ्लाइट आपरेशन सर्वर में खराबी की वजह से देश, दुनिया में इंडिगो, स्पाइसजेट सी उड़ाने प्रभावित हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में इंडिगों की टिकिट बुकिंग सुबह से बंद है। वहीं एयरपोर्ट डायरेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि स्पाइसजेट की रायपुर से कोई उड़ान नहीं है जबकि इंडिगो कि उड़ाने समय पर चल रही हैं। रायपुर में फिलहाल एयरलाइन कम्पनिया अपने यात्रियों को हाथ से लिखी बोर्डिंग पास जारी कर रही है। सर्वर ठप्प होने से बोर्डिंग पास भी प्रिंट नहीं हो रहे है। लम्बे वक़्त के बाद देखा गया हैं कि प्रिंट के बजाये हस्तलिखित बोर्डिंग पास जारी किये जा रहे हैं।

Raed Also: Sai Cabinet Ke Faisle: छत्तीसगढ़ के किसानों की बल्ले-बल्ले, साय कैबिनेट की बैठक में लिया गया ये बड़ा निर्णय

Microsoft server down News

इंडिगो ने किया इंकार

फ्लाइट कैंसल हो चुकी हैं लिहाजा इंडिगो के सैकड़ों यात्री परेशान इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं। बड़ी संख्या में फॉरेन ट्रीप में जाने वालों की फ्लाइट भी कैंसिल हुई है। विदेश जाने वालों की आज देर रात और शनिवार सुबह है कई इंटरनेशनल फ्लाइट भी रवाना होगी लेकिन अब ऐसी स्थिति में दूसरे शहर से यूएसए, लंदन, दुबई जाने वालों की फ्लाइट मिस होना तय हैं। ऐसे हालत में बाहर से आए यात्रियों को भी आज रात रायपुर में रुकना होगा। हैरानी की बात हैं कि इंडिगो एयरलाइंस ने रात में रुकने को व्यवस्था देने से इंकार कर दिया है। नाइट स्टे नहीं मिलने से लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown