Raipur-Ambikapur Flight Inauguration: 999 रुपए में हवाई यात्रा कल से.. रायपुर-अम्बिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा को कल CM साय दिखाएंगे हरी झंडी..
बात करें इस फ्लाइट के शेड्यूल की तो रायपुर से अंबिकापुर और बिलासपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को फ्लाइट मिलेगी।
Raipur-Bilaspur-Ambikapur flight
Raipur-Bilaspur-Ambikapur flight fare only at 999 Rs: रायपुर। मुख्यमंत्री कल यानि गुरूवार 19 दिसंबर को माना एयरपोर्ट से रायपुर-बिलासपुर-अंबिकापुर की नई हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। इस तरह कल से छत्तीसगढ़ के तीन शहरों के बीच कल से 999 रुपए में हवाई सफर की शुरुआत हो जाएगी।
Raipur-Bilaspur-Ambikapur flight fare only at 999 Rs: बात करें इस फ्लाइट के शेड्यूल की तो रायपुर से अंबिकापुर और बिलासपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को फ्लाइट मिलेगी। फ्लाई बिग एयरलाइंस कंपनी ने फ्लाइट्स का टाइम टेबल जारी कर दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
मुख्यमंत्री 19 दिसंबर को इसे हरी झंडी दिखाएंगे, इसके बाद फ्लाइट्स का संचालन शुरू होगा।
किराया 999 रुपए से शुरू होगा।
सप्ताह में तीन दिन: गुरुवार, शुक्रवार, और शनिवार।
फ्लाई बिग एयरलाइंस कंपनी इन फ्लाइट्स का संचालन करेगी।
फिलहाल यह सेवा रायपुर, बिलासपुर, और अंबिकापुर के बीच केंद्रित है।

Facebook



