Raipur Chakubaji News: रामनगर में दिनदहाड़े चाकूबाजी! दो नाबालिगों पर जानलेवा हमला, ट्रेन से नागपुर भाग रहे 5 आरोपी RPF के हत्थे चढ़े
Raipur Chakubaji News: रामनगर में दिनदहाड़े चाकूबाजी! दो नाबालिगों पर जानलेवा हमला, ट्रेन से नागपुर भाग रहे 5 आरोपी RPF के हत्थे चढ़े
Raipur Chakubaji News/Image Source: IBC24
- रामनगर में चाकूबाजी,
- दो नाबालिग घायल,
- पांच आरोपी गिरफ्तार,
रायपुर: Raipur Chakubaji News: राजधानी रायपुर के रामनगर इलाके में मंगलवार रात चाकूबाजी की एक बड़ी घटना सामने आई है। मामूली विवाद के बाद दो नाबालिगों पर चाकू से हमला किया गया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Raipur Chakubaji News: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह विवाद गाली-गलौच को लेकर शुरू हुआ था जो बाद में हिंसक रूप ले बैठा। आरोपियों ने दोनों नाबालिगों पर चाकू से हमला कर दिया और घटना के बाद मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों में प्रहलाद साहू, साधु उर्फ गोली साहू, शिव निर्मलकर और दो नाबालिग शामिल हैं।
Raipur Chakubaji News: बताया जा रहा है कि ये तीनों बालिग आरोपी घटना के बाद ट्रेन के जरिए नागपुर भागने की फिराक में थे, लेकिन गुढियारी थाना पुलिस ने RPF की मदद से इन्हें ट्रेन से ही दबोच लिया। पूरा मामला गुढियारी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Facebook



